ऑटोमोबाइल

Top five EV scooters in India : भारत के टॉप फाइव ईवी स्कूटर्स, उनके फीचर्स और कीमत

Top five EV scooters in India :

भारत में ईवी यानी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स का क्रेज तेजी से बढ़ता जा रहा है। केंद्र सरकार भी इलेक्ट्रिक व्हीकल्स को लेकर खासी रियायतें दे रहीं हैं। यही नहीं सरकार चाहती है कि इलेक्ट्रिक व्हीकल्स का प्रयोग बढ़े। इसे लेकर सरकार योजना भी बना रही है। हालांकि बाजार में पिछले कुछ सालों में तेजी से EV Scooters का चलन बढ़ा है और मार्केट में कई ब्रांड्स देखने में आ रहें हैं। ऐसे में आपको कौन सा ईवी स्कूटर लेना चाहिए इसे लेकर आप कन्फ्यूज हो सकते हैं। आज आपकी यही कन्फ्यूजन दूर करते हैं और बताते हैं भारत के टॉप फाइव ईवी स्कूटर्स के बारे में। साथ ही उनके फीचर्स और कीमत भी।

ओला एस - 1 ola-select-model-matt-white-OLA S1 PRICE AND FEATURES
Photo – bikewale.com

Top five EV scooters in India: ओला एस1 प्रो (OLA S1 PRO)

भारत में ओला के स्कूटर्स ने अपना अच्छा बाजार बनाया है। लोगों का काफी अच्छा रिस्पांस मिला है। आइए देखते हैं इसके फीचर्स –

  • 10.4kWh लिथियम आयन बैटरी
  • 181 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज
  • 85 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
  • 3.9kWh इलेक्ट्रिक मोटर
  • 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 2.9 सेकंड में
  • एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
  • 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर)

ओला एस वन भारत में खासा चर्चित ईवी है। carandbike.com के मुताबिक इसकी एक्स शोरूम कीमत 99999 रुपए है।

ather 450x-left-front-three-quarter
photo – bikewale

भारत के टॉप फाइव ईवी स्कूटर्स: एथर 450X (Ather 450X)

ओला के बाद लोगों की सबसे पहली पसंद है वो है एथर का ईवी स्कूटर। पिछले कुछ दिनों में एथर ने अपने ईवी स्कूटर को लेकर काफी नए प्रयोग किए हैं।

  • 2.9kWh लिथियम आयन बैटरी
  • 116 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज
  • 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
  • 6.2kW इलेक्ट्रिक मोटर
  • 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 3.3 सेकंड में
  • एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
  • 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • डिस्क ब्रेक (फ्रंट और रियर)

एथर की ऑफिशियल साइट के मुताबिक एथर 450 एक्स स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 1,44,921 रुपए है।

बजाज चेतक bajaj-select-model-matte-caribbean-blue-
photo – bikewale

बजाज चेतक (Bajaj Chetak EV)

भारत में स्कूटर्स की दुनिया में बजाज एक जाना माना नाम रहा है। हालांकि बदलते समय के साथ बजाज स्कूटर्स मार्केट से गायब हो गए थे लेकिन अब कंपनी ने इलेक्ट्रिक स्कूटरों के जरिए वापसी की है। हालांकि अभी उसे पुराना विश्वास पाने के लिए खासी मेहनत करनी पड़ेगी। आइए जानते हैं बजाज चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर की विशेषताओं के बारे में।

  • 4.2kWh लिथियम आयन बैटरी
  • 95 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज
  • 65 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
  • 4kW इलेक्ट्रिक मोटर
  • 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 5.2 सेकंड में
  • एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • डिस्क ब्रेक (फ्रंट) और ड्रम ब्रेक (रियर)

bikewale.com के मुताबिक बजाज चेतक की एक्स शोरूम कीमत 1,17,285 रुपए है।

tvs-select-model-racing-red-1653284598948
photo- bikewale

टीवीएस आईक्यूब (TVS iQube)

TVS का iQube इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी तेजी से अपना मार्केट कैप बढ़ा रहा है। एक तरह से ये छिपा रुस्तम साबित हो रहा है। आइए जानते हैं TVS iQube के फीचर्स के बारे में

  • 2.8kWh लिथियम आयन बैटरी
  • 75 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज
  • 78 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
  • 4.4kW इलेक्ट्रिक मोटर
  • 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 4.2 सेकंड में
  • एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म
  • डिस्क ब्रेक (फ्रंट) और ड्रम ब्रेक (रियर)

टीवीएस आईक्यूब ईवी के स्टैंडर्ड वैरिएंट की दिल्ली में ऑन रोड कीमत carandbike.com के मुताबिक 1.75 लाख तक जाती है।

hero hy nyx left-front-three-quarter
phto – bikewale

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स (Hero Electric NYX HX)

हीरो भारत में टूव्हीलर के क्षेत्र में एक जानामाना नाम हैं। ईवी स्कूटर के क्षेत्र में भी हीरो ने अपनी नई रेंज उतारी है। आइए जानते हैं इसके बारे में –

  • 1.5kWh लिथियम आयन बैटरी
  • 55 किमी की ARAI-प्रमाणित रेंज
  • 40 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड
  • 2.5kW इलेक्ट्रिक मोटर
  • 0-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार 10 सेकंड में
  • एलईडी हेडलैंप और टेललैंप
  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर
  • मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी
  • रीजनरेटिव ब्रेकिंग
  • एंटी-थेफ्ट अलार्म

हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स की कीमत 73,590 रुपये से शुरू होती है और 86,540 रुपये तक जाती है. इस स्कूटर के दो वेरिएंट उपलब्ध हैं. इनमें हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स E5 और हीरो इलेक्ट्रिक एनवाईएक्स HS500 ER शामिल हैं. bikedekho के मुताबिक हीरो इलेक्ट्रिक NYX HS500 ER टॉप मॉडल है जिसकी कीमत 86,540 रुपये तक जाती है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *