इस महाशिवरात्रि ऐसे करिए शिव की पूजा

भगवान शंकर को बेलपत्र जरूर चढ़ाएं। भगवान शिव को बेलपत्र बेहद पसंद हैं। 

दूध, दही, घी, शहद और शक्कर से अलग-अलग तथा सबको एक साथ मिलाकर पंचामृत से शिवलिंग को स्नान कराकर जल से अभिषेक करें 

महामृत्युंजय मंत्र - ऊँ त्र्यम्‍बकं यजामहे सुगन्धिंपुष्टिवर्धनम् उर्वारुकमिव बन्‍धनान् मृत्‍योर्मुक्षीय मामृतात्। का जाप करें।

भगवान महादेव को अक्षत्, फूल, बेलपत्र, शक्कर, शमी के पत्ते, धतूरा, भांग, मदार या आक के फूल, बेर, शहद, सफेद चंदन, भस्म आदि अर्पित करें.

पंचाक्षरी मंत्र ओम नम: शिवाय का उच्चारण करें. शिव पंचाक्षर स्तोत्र, शिव चालीसा और महाशिवरात्रि व्रत कथा जरूर पढ़ें.