उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष और युवा नेता बॉबी पंवार पर बेहद गंभीर आरोप लगे हैं। बॉबी पंवार और उनके साथियों पर राज्य के सीनियर आईएएस और उत्तराखंड सरकार के सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम पर मारपीट करने और उन्हे जान से मारने की धमकी देने के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है।
बॉबी पंवार ने दी गाली, धमकाया भी !
दरअसल देहरादून पुलिस को मिली एक तहरीर में राज्य के सीनियर आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजि सचिव कपिल कुमार ने आरोप लगाया है कि बुधवार शाम करीब 6 बजकर 25 मिनट पर सचिवालय में बॉबी पंवार अपने दो साथियों के साथ सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलने पहुंचे थे। सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम ने जब उक्त व्यक्ति को मिलने के लिए अपने कक्ष में बुलाया गया तो उसके द्वारा सचिव के सामने दुर्व्यवहार गाली-गलौच, डराने-धमकाने और जान से मारने की धमकी दी गई. जिसके बाद सचिव ने अपने वरिष्ठ निजी सचिव और अपर सचिव को बुलाकर उन्हें बाहर भेजने के निर्देश दिए।
पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा, जांच शुरू
आईएएस मीनाक्षी सुंदरम (IAS Meenakshi Sundaram) के प्राइवेट सेक्रेटरी ने इस मामले में देहरादून कोतवाली को एक तहरीर सौंपी है। इस तहरीर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है। माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही बॉबी पंवार की गिरफ्तारी हो सकती है।
राज्य के वरिष्ठ IAS हैं मीनाक्षी सुंदरम
मीनाक्षी सुंदरम राज्य के वरिष्ठ आईएएस हैं। मीनाक्षी सुंदरम की गिनती राज्य के प्रभावशाली अधिकारियों में होती है। वो कई सरकारों में बेहद अहम पदों पर रह चुके हैं। सुलझे व्यक्तित्व के धनी माने जाने वाले मीनाक्षी सुंदरम धामी सरकार में भी बेहद ताकतवर अधिकारी के तौर पर माने जाते हैं। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने लंबे समय तक उन्हे सचिव मुख्यमंत्री का पद भी सौंपा।
बॉबी पंवार लड़ चुके हैं चुनाव
उत्तराखंड बेरोजगार संघ के अध्यक्ष बॉबी पंवार ने हाल ही में राजनीति में कदम रखा है। उन्होंने इस लोकसभा चुनावों में टिहरी लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि उन्हे हार का सामना करना पड़ा था। बॉबी पंवार का ताजा विवाद उनकी छवि को खासा नुकसान पहुंचा सकता है।