उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। मौसम विभाग ने पूरे राज्य में शीतलहर का यलो अलर्ट जारी किया है। उधर बारिश और बर्फबारी के बाद पूरे राज्य में ऊंचाई वाले इलाकों में पहाड़ बर्फ से ढंके हुए हैं।
शीतलहर का यलो अलर्ट जारी
उत्तराखंड में ठंड अब बढ़ने वाली है। पूरे राज्य में शीतलहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। राज्य में ठिठुरन भरी ठंड की शुरुआत हो गई है। मौसम विभाग के मुताबिक पिछले दिनों हुई बारिश और बर्फबारी के चलते राज्य के ऊंचाई वाले इलाकों में अच्छी बर्फबारी हुई है। राज्य के अधिकतर इलाकों में बर्फ से पहाड़ ढंक गए हैं। ऐसे में अब इस बर्फबारी के बाद ठंडी हवाओं का दौर शुरू होने वाला है। राज्य मौसम विभाग के मुताबिक राज्य के अधिकतर इलाकों में शीतलहर आने वाली है।
मौसम साफ लेकिन पाला और हवा बढ़ाएगी ठंड
मौसम विभाग की माने तो राज्य के अधिकतर इलाकों में मौसम साफ रहेगा लेकिन ठंडी हवाएं लोगों को परेशान करेंगी। यही नहीं सुबह पाला भी पड़ सकता है ऐसे में यात्रा के दौरान सावधानी बरतनी होगी।