Acharya Satyendra Das: राम मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का निधन,

Acharya Satyendra Das: अयोध्या में रामलला मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास का 80 साल की उम्र में निधन हो गया. बुधवार सुबह लखनऊ PGI में उन्होंने आखिरी सांस ली.

बता दें कि 3 फरवरी को ब्रेन हेमरेज के बाद Acharya Satyendra Das कोअयोध्या से लखनऊ रेफर किया गया था. आचार्य सत्येंद्र दास का पार्थिव शरीर अयोध्या लाया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर अंतिंम दर्शनों के लिए सत्यधाम मंदिर में रखा जाएगा.

CM Yogi ने Acharya Satyendra Das को दी श्रद्धांजलि

Acharya Satyendra Das के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा- "परम रामभक्त, श्री राम जन्मभूमि मंदिर, श्री अयोध्या धाम के मुख्य पुजारी आचार्य श्री सत्येन्द्र कुमार दास जी महाराज का निधन अत्यंत दुःखद एवं आध्यात्मिक जगत की अपूरणीय क्षति है। विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे तथा शोक संतप्त शिष्यों एवं अनुयायियों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!"

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment