उत्तराखंड में मौसम में रह रह कर बदल रहा है। कभी बारिश का दौर आ रहा है तो कभी तापमान में तेजी देखी जा रही है। शनिवार के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है। एक बार फिर कुछ जिलों में बारिश की संभावना जताई गई है।
उत्तराखंड में यहां बदलेगा मौसम
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। नैनीताल, पिथौरागढ़, चंपावत, टिहरी, रुद्रप्रयाग के साथ ही पौड़ी में कुछ स्थानों पर तेज गर्जना के साथ बारिश आ सकती है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जबकि अन्य जिलों के लिए यलो अलर्ट जारी किया गया है। चंपावत, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, देहरादून, उत्तरकाशी, पौड़ी के लिए यलो अलर्ट है। यहां कुछ इलाकों में तेज गर्जना के साथ बारिश आ सकती है।
मैदानी इलाकों बढ़ी गर्मी, देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम
वहीं राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क बना हुआ है। इन इलाकों में तेज गर्मी पड़ रही है और तापमान में इजाफा देखा जा रहा है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी देहरादून के लिए पूर्वानुमान जारी किया है। राजधानी देहरादून में दिन में तेज गर्मी का सामना करना पड़ेगा। हालांकि शाम तक मौसम बदलने की संभावना है। शाम तक राजधानी के कुछ इलाकों में तेज आंधी देखने को मिल सकती है। कहीं कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हो सकती है।