उत्तराखंड में कृषि संबंधी योजनाओं के लिए मिलेगी 3800 करोड़ की मदद, सीएम धामी ने शिवराज सिंह चौहान से की मुलाकात

दिल्ली में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की है। इस मौके पर सीएम धामी ने कई योजनाओं को लेकर चर्चा की है। राज्य में कृषि संबंधी योजनाओं को लेकर भी सहमति बनी है।

3800 करोड़ की योजनाओं पर बनी सहमति

नई दिल्ली में सीएम धामी और केंद्रीय कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बीच लंबी मुलाकात हुई है। इस दौरान दोनों नेताओं के बीच उत्तराखंड में खेती किसानी से जुड़े कई विषयों पर बातचीत हुई है। सीएम धामी ने प्रदेश की कृषि एवं उससे जुड़ी विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन और विस्तार के लिए केंद्रीय कृषि मंत्री से अनुरोध किया। इन दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान प्रदेश की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु लगभग ₹3800 करोड़ की सैद्धांतिक सहमति मिल गई है। सीएम धामी ने इसके लिए शिवराज सिंह चौहान का आभार व्यक्त किया है। सीएम धामी ने कहा है कि केंद्र का ये सहयोग राज्य की कृषि क्षेत्र को आत्मनिर्भर और आधुनिक बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।

स्टेट मिलट मिशन और बीच आपूर्ति पर भी चर्चा

इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने जंगली जानवरों से कृषि उपज की सुरक्षा, फार्म मशीनरी बैंक की स्थापना के माध्यम से कृषि यंत्रीकरण को प्रोत्साहन, स्टेट मिलेट मिशन के प्रभावी संचालन तथा बीज आपूर्ति प्रणाली को सशक्त बनाने पर सहयोग का आग्रह किया है। इसके साथ ही सेब उत्पादन के दृष्टिगत उच्च गुणवत्ता की नर्सरी, कोल्ड स्टोरेज, सॉर्टिंग व ग्रेडिंग यूनिट की स्थापना, कीवी व ड्रैगन फ्रूट मिशन को बढ़ावा, सुपर फूड्स (मशरूम व एग्जॉटिक वेजिटेबल्स) हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना तथा पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय में एग्रो टूरिज्म स्कूल की स्थापना के लिए भी केंद्रीय सहायता का भी सीएम धामी ने अनुरोध किया है।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment