Tourism Minister सतपाल महाराज ने कहा- दिल्ली में क्यों कट रहा है जीएसटी! उत्तराखंड को मिले इसका लाभ

देहरादून: उत्तराखंड के Tourism, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज ने उत्तराखंड के पर्यटन को बढ़ावा देने और राज्य को जीएसटी का लाभ दिलाने के लिए, टूर ऑपरेटरों और ट्रैवल एजेंसियों को अपने कार्यालय उत्तराखंड में भी खोलने का सुझाव दिया है। उन्होंने यह बात उत्तराखंड टूरिज्म रिप्रेजेंटेटिव्स (उत्तरा) एसोसिएशन और उत्तराखंड Tourism विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 'उत्तरा सम्मेलन' में कही।

टूर ऑपरेटर्स को मिला 'ब्रांड एम्बेसडर' का दर्जा

Tourism मंत्री सतपाल महाराज ने टूर ऑपरेटर्स को संबोधित करते हुए कहा कि आप सब हमारे राज्य के Tourism ब्रांड एम्बेसडर हैं। आप ही हर पर्यटक को उत्तराखंड की असली छवि दिखाते हैं और उन्हें सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाते हैं। उन्होंने कहा कि जब यात्रा उत्तराखंड की है तो जीएसटी भी उत्तराखंड में ही कटनी चाहिए, न कि दिल्ली में।

जीएसटी का लाभ उत्तराखंड को मिले

Tourism Minister महाराज ने टूर ऑपरेटर्स से उत्तराखंड में भी अपने कार्यालय खोलने का आग्रह किया ताकि उत्तराखंड को जीएसटी का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि इससे न केवल राज्य को राजस्व मिलेगा, बल्कि सरकार भी उनकी समस्याओं का समाधान कर सकेगी।

उत्तराखंड बनेगा पर्यटन का वैश्विक केंद्र

Tourism Minister सतपाल महाराज ने कहा कि हमारी सरकार का लक्ष्य उत्तराखंड को साहसिक पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, मेडिकल पर्यटन, वेलनेस पर्यटन और ग्रामीण पर्यटन का वैश्विक केंद्र बनाना है। इस दिशा में पर्यटन विभाग नई योजनाएं, प्रोत्साहन पैकेज और नीतियां ला रहा है।

सतत विकास पर जोर

महाराज ने पर्यटन के सतत विकास पर जोर देते हुए कहा कि पर्यटन के विकास के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण और स्थानीय समुदायों की भागीदारी को भी समान महत्व मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें 'सस्टेनेबिलिटी एंड क्राइसिस प्रिपेयर्डनेस' पर ध्यान देना होगा।

संवाद और सहयोग से मिलेगी नई पहचान

उन्होंने विश्वास जताया कि इस तरह के आयोजनों से संवाद और सहयोग बढ़ेगा, जिससे पर्यटन क्षेत्र की चुनौतियों का समाधान होगा और उत्तराखंड को पर्यटन के वैश्विक मानचित्र पर एक नई पहचान मिलेगी।

इस कार्यक्रम में पर्यटन विभाग के एसीईओ बी.एल. राणा, अपर निदेशक पूनम चंद, आईएटीओ के अध्यक्ष पूर्व राजीव मेहरा, एडीटीओआई के अध्यक्ष वेद खन्ना, वैभव काला, प्रशांत मैठाणी, सुनील सिंह राणा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

1 thought on “Tourism Minister सतपाल महाराज ने कहा- दिल्ली में क्यों कट रहा है जीएसटी! उत्तराखंड को मिले इसका लाभ”

Leave a Comment