आम आदमी को राहतः Mother Dairy के दूध के दामों में बदलाव, जानिये अब कितनी हुई कीमत!

Mother Dairy ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत देते हुए दूध की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती का ऐलान किया है। कंपनी ने यह फैसला हाल ही में जीएसटी काउंसिल द्वारा पैकेज्ड दूध पर लगाए जाने वाले 5% टैक्स को खत्म किए जाने के बाद लिया है। इस कटौती का सीधा फायदा आम लोगों को मिलेगा।

22 सितंबर से मिलेंगे सस्ते उत्पाद

कंपनी ने बताया है कि दूध की नई दरें 22 सितंबर से प्रभावी होंगी। दूध के साथ-साथ Mother Dairy के अन्य उत्पादों के दाम भी कम होंगे। यह कदम जीएसटी में हुई कटौती का लाभ सीधे ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए उठाया गया है, जिससे रोजमर्रा के खर्चों में कुछ बचत हो सकेगी।

जीएसटी काउंसिल का ऐतिहासिक फैसला

हाल ही में हुई जीएसटी काउंसिल की बैठक में कई रोजमर्रा की चीजों पर टैक्स दरों में कमी की गई है। इस बैठक में सबसे महत्वपूर्ण फैसलों में से एक पैकेज्ड दूध पर लगने वाले 5% टैक्स को हटाकर शून्य करना था। इस फैसले के बाद अब पैकेज्ड दूध पर कोई टैक्स नहीं लगेगा।

टैक्स कटौती का सीधा असर

जीएसटी में हुई इस कटौती के बाद कई खाद्य पदार्थों और रसोई के सामानों को 5% के स्लैब में लाया गया है। वहीं, पैकेज्ड दूध को पूरी तरह से टैक्स फ्री कर दिया गया। इसी फैसले का पालन करते हुए मदर डेयरी ने तुरंत दूध की कीमतों में कमी का ऐलान किया है, जिससे ग्राहकों को इसका लाभ मिल सके।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment