देहरादून में पुलिस महकमे पर एक ऐसा दाग लगा है जिसने पूरी खाकी की छवि को ही दागदार कर दिया है। इस दाग को हटाने में पुलिस को लंबा वक्त लगेगा इसमें कोई दो राय नहीं है। बुधवार की रात देहरादून के राजपुर थाने के थानाध्यक्ष शैंकी कुमार ने शराब के नशे में कार चलाते हुए कई अन्य वाहनों को टक्कर मार दी। इस घटना के बाद शैंकी कुमार को एसएसपी ने सस्पेंड कर दिया है।
शराब के नशे में धुत था दरोगा
मिली जानकारी के मुताबिक राजपुर थाने के थानाध्यक्ष शैंकी कुमार बुधवार की रात शराब के नशे में तेजी से गाड़ी ड्राइव करते हुए राजपुर रोड से गुजर रहे थे। इसी नशे में शैंकी कुमार ने अपनी गाड़ी से वाहनों को टक्कर मारनी शुरू कर दी। एक वैगन आर कार को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद शैंकी कुमार ने एक थार एसयूवी को भी बेहद तेजी से टक्कर मारी। इससे थार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं शैंकी जिस गाड़ी में सवार थे उसके भी एअरबैग खुल गए।
निकलने की कोशिश लेकिन फंस गए
बताते हैं कि हादसे के बाद शैंकी कुमार ने वहां से निकलने की कोशिश की। हालांकि लोगों ने उसे पहचान भी लिया था और उसकी वीडियो भी बना ली थी लिहाजा थानाध्यक्ष वहां से भाग नहीं पाया। इसी दौरान जिन लोगों की कार क्षतिग्रस्त हुई थी उन्होंने पुलिस को सूचना दे दी। मौके पर पहुंची चीता युनिट ने शैंकी को अपनी बाइक पर बैठाकर निकालने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद जागरुक जनता पुलिसकर्मियों की कोशिश को भांप गई। लोगों ने चीता युनिट के साथ SHO को नहीं जाने दिया। इस दौरान वहां जमकर हंगामा होता रहा। बाद में पुलिस कर्मियों के समझाने पर लोग माने।
रात में ही हुआ सस्पेंड
इस घटना ने पूरे पुलिस महकमे को सकते में डाल दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे एसपी सिटी ने रात में ही थानाध्यक्ष शैंकी कुमार का मेडिकल टेस्ट कराया। वहीं इस घटना पर एसएसपी अजय सिंह ने गंभीर रुख अपनाया है। एसएसपी ने रात में ही थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया। इसके साथ ही नए थानाध्यक्ष की तैनाती भी कर दी।