CM धामी ने दी 840 स्कूलों को ‘Virtual Classes’ शिक्षा की सौगात

देहरादून: शिक्षा के क्षेत्र में उत्तराखंड ने आज एक और मील का पत्थर स्थापित कर दिया! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय, ननूरखेड़ा में आयोजित भव्य समारोह में, राज्य के 840 राजकीय विद्यालयों को ‘डिजिटल लर्निंग’ से जोड़ते हुए हाइब्रिड मोड में संचालित होने वाली वर्चुअल एवं स्मार्ट कक्षाओं के अत्याधुनिक केन्द्रीयकृत स्टूडियो का शानदार शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर वर्चुअल माध्यम से सीधे विद्यार्थियों से संवाद कर, उन्हें भविष्य के लिए प्रेरित किया।

अब किताबें ही नहीं, स्क्रीन भी बनेगी टीचर!

मुख्यमंत्री धामी ने इस पहल को “शिक्षा व्यवस्था को मजबूती देने वाली ऐतिहासिक पहल” बताते हुए कहा कि यह प्रदेश के बच्चों का भविष्य उज्ज्वल करेगी। उन्होंने कहा, “आधुनिक युग में शिक्षा केवल किताबों तक सीमित नहीं है। अब डिजिटल तकनीक, वर्चुअल प्लेटफॉर्म और स्मार्ट कक्षाएं ज्ञान के अनंत द्वार खोल रही हैं।” ये नवाचार न केवल पाठ्यक्रम को रोचक और सरल बनाएंगे, बल्कि दूरस्थ और पहाड़ी क्षेत्रों के बच्चे भी अब देश के सर्वश्रेष्ठ विशेषज्ञों और शिक्षकों से सीधे जुड़कर पढ़ सकेंगे। यह सचमुच ज्ञान की एक नई गंगा है!

घर-घर पहुँची ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग ऐप’ की सौगात

राज्य में डिजिटल शिक्षा को गति देते हुए मुख्यमंत्री ने कई बड़ी घोषणाएं की:

  • वर्चुअल क्रांति का विस्तार: 500 विद्यालयों में पहले से चल रही वर्चुअल कक्षाओं के साथ अब यह संख्या और तेज़ी से बढ़ेगी।
  • PM श्री विद्यालय: प्रदेश में 226 विद्यालयों को केंद्र सरकार के महत्वाकांक्षी पीएम श्री विद्यालय के रूप में विकसित किया जा रहा है।
  • ज्ञान का खजाना, आपके हाथ में: मुख्यमंत्री ने ‘उत्तराखंड वर्चुअल लर्निंग एप्लीकेशन’ का ज़िक्र किया। इस ऐप के ज़रिए छात्र घर बैठे गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं और अपना मूल्यांकन भी कर सकते हैं। यह ऐप देश और राज्य के नामी शिक्षकों से सीधे पढ़ने का मौका देगा।
  • 5-पीएम ई-विद्या चैनल: दूरस्थ क्षेत्रों तक ऑनलाइन शिक्षा पहुँचाने के लिए 5-पीएम ई-विद्या चैनल भी लगातार संचालित किए जा रहे हैं।

मेधावी छात्रों का सम्मान, हुनरमंद छात्रों को रोज़गार

सीएम ने कहा कि सरकार शिक्षा को केवल डिग्री तक सीमित नहीं रख रही है, बल्कि उसे रोज़गार से जोड़ रही है:

  • मेधावी छात्रों का प्रोत्साहन: कक्षा 6 से 12 तक के मेधावी छात्रों को मुख्यमंत्री मेधावी छात्र प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना का लाभ दिया जा रहा है।
  • भारत भ्रमण: हर विकासखंड के 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को भारत भ्रमण पर भेजा जा रहा है, ताकि उनका विज़न और बड़ा हो सके।
  • रोज़गारोन्मुख शिक्षा: माध्यमिक विद्यालयों में 8 ट्रेडों में व्यावसायिक शिक्षा शुरू की गई है, जिससे 42 हज़ार से अधिक छात्र लाभान्वित हो रहे हैं।
  • सफलता की कहानी: 12वीं के व्यावसायिक छात्रों के लिए पहली बार रोज़गार मेला आयोजित किया गया, जिसमें 146 छात्रों का प्रतिष्ठित कंपनियों में चयन हुआ! केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने भी इस अनूठी पहल की तारीफ़ की है।

विरासत का संरक्षण, नई पीढ़ी का निर्माण- CM Dhami

उत्तराखंड शिक्षा के बुनियादी ढांचे को मज़बूत करने के साथ-साथ अपनी संस्कृति को भी बचा रहा है:

  • उत्तराखंड, पथ-प्रदर्शक: उत्तराखंड देश का पहला राज्य है जिसने बुनियादी शिक्षा के लिए राज्य पाठ्यचर्या रूपरेखा तैयार की है।
  • बस्तारहित दिवस: विद्यालयों में ‘बस्तारहित दिवस’ को शामिल किया गया है, ताकि बच्चे तनावमुक्त होकर रचनात्मक गतिविधियों में भाग ले सकें।
  • मातृभाषा को सम्मान: गढ़वाली, कुमाऊँनी और जौनसारी भाषाओं में पुस्तकें तैयार की गई हैं। थारू, बोक्सा और रवांल्टी भाषाओं में भी शब्दकोश बनाए जा रहे हैं।
  • ‘हमारी विरासत’: कक्षा 6 से 8 तक के छात्रों को भारत की संस्कृति, लोक परंपरा और महान विभूतियों के बारे में बताने के लिए ‘हमारी विरासत’ पुस्तक पाठ्यक्रम में शामिल की गई है।

राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू करने वाला उत्तराखंड देश का पहला राज्य है। इसी के तहत 2022 में ‘बाल वाटिका’ की शुरुआत की गई। उन्होंने बताया कि गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए सभी सरकारी विद्यालयों में एन.सी.ई.आर.टी. की पाठ्यपुस्तकें अनिवार्य की गई हैं, जो कक्षा 1 से 12 तक के छात्रों को निःशुल्क उपलब्ध कराई जा रही हैं।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment