उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है, तैयार हो जाइए कड़ाके की ठंड के लिए

उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के ताजा पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक दो दिनों में मौसम में बदलाव नजर आएगा और राज्य के अधिकतर इलाकों में ठंड पैर पसार लेगी।

उत्तराखंड में मौसम को लेकर पूर्वानुमान जारी

 मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले एक दो दिनों में राज्य में मौसम बदलता नजर आएगा। राज्य के पर्वतीय इलाकों में हवा चलेगी। तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा अपने साथ ठंड लेकर आएगी। राज्य के पर्वतीय इलाकों में न्यूनतम तापमान में गिरावट देखी जाएगी। वहीं दिन में निकलने वाली धूप लोगों को राहत देगी लेकिन शाम को ठंड परेशान करेगी।

कोहरे की दस्तक

राज्य के मैदानी इलाकों में सुबह के वक्त विजिबिलिटी में कमी देखी जा सकती है। ऐसे में वाहन चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। कोहरे की हल्की परत इन इलाकों में देखने को मिल सकती है।

गिरेगा न्यूनतम तापमान

वहीं देहरादून, हरिद्वार और ऋषिकेश जैसे मैदानी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान में कमी देखी जा सकती है। ये 10 से 12 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। जबकि नैनीताल, मसूरी, चमोली और पिथौरागढ़ जैसे ऊंचे इलाकों में तापमान 4 से 6 डिग्री तक नीचे जा सकता है। ठंडी हवाओं के बीच हल्की धूप लोगों के लिए राहत का एहसास कराएगी। फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है। आसमान साफ रहेगा और हवा में नमी का स्तर 45 से 55 प्रतिशत तक बना रहेगा.

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment