देहरादून में कई कारोबारियों के यहां छापे से हड़कंप, खंगाले जा रहे हैं रिकॉर्ड

देहरादून न्यूज। देहरादून में कई बडे़ शराब कारोबारियों और अन्य कारोबार से जुड़े व्यापारियों के ठिकानों पर इंकम टैक्स ने छापे मारे हैं। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमें कारोबारियों के हिसाब किताब खंगाल रही हैं।

सुबह – सुबह पहुंची इंकम टैक्स की टीमें, मच गया हड़कंप

देहरादून में बड़े कारोबारियों के घरों पर सुबह – सुबह ही इंकम टैक्स की टीमों ने दस्तक दे दी। इंकम टैक्स की टीमें जब सुबह सुबह ही कारोबारियों के घरों पर पहुंची तो कई कारोबारियों के परिजन ठीक से उठे भी नहीं थे। इंकम टैक्स डिपार्टमेंट की टीमों ने कारोबारियों के घरों पर पहुंचते ही घरों को अंदर से लॉक कर लिया और तलाशी शुरू कर दी। बताया जा रहा है कि इंकम टैक्स की टीमों को यूपी से उत्तराखंड लाकर ब्लैक मनी को यहां खपाया जा रहा है।

इन कारोबारियों के ठिकानों पर हुई छापेमारी

देहरादून में जिन कारोबारियों के ठिकाने पर छापेमारी हो रही है उनमें कमल अरोड़ा, राकेश बत्ता, रमेश बत्ता, प्रदीप वालिया, इंदर खत्री शामिल हैं। दिल्ली से आईं इंकम टैक्स की टीमें इन कारोबारियों के खातों को खंगाल रही हैं।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment