Uttarakhand Breaking : धामी कैबिनेट की बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर, उपनल कर्मियों के मसले पर हुआ बड़ा फैसला

उत्तराखंड के लिए आज की बड़ी खबर है। देहरादून स्थित सचिवालय में बुधवार को हुई धामी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर मुहर लगी है। इनमें संविदा कर्मियों के नियमतिकरण से लेकर उपनल कर्मियों के नियमतिकरण तक के फैसले शामिल हैं।

धामी कैबिनेट में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर

धामी कैबिनेट की बुधवार को हुई बैठक में जिन प्रस्तावों पर मुहर लगी है वो इस प्रकार हैं –

शहरी विकास विभाग के निदेशालय में पीएमयू के गठन को मंजूरी, 4 पदों के सृजन को मंजूरी दी गई है।

वित्त विभाग में टेंडर प्रक्रिया में इंश्योरेंस के तहत बीमा की गारंटी भी अब होगी मान्य।

कार्मिक विभाग के तहत दैनिक वेतन, संविदा कर्मियों के लिए नियमतिकरण के लिए कटऑफ डेट के लिए सब कमेटी का किया जाएगा गठन।

आपदा प्रबंधन पुनर्वास के तहत उत्तरकाशी के धराली में आई आपदा, साथ प्रदेश में जो आपदा आयी थी, उसमें मृत व्यक्तियों के परिजनों को 5 लाख देने पर सहमति, 1 लाख मुख्यमंत्री राहत कोष से दिए जाएंगे। पक्के मकान के 5 लाख देने पर भी सहमति।

कमर्शियल संम्पति पर केस टू केस निर्णय लिया जाएगा।

नियोजन विभाग के तहत उत्तराखंड में निवासरत परिवारों के लिए बनेगी आईडी, देवभूमि परिवार योजना के तहत बनेगी आईडी।

उपनल कर्मचारियों की मांग पर सब कमेटी होगी गठित, कैबिनेट की बनाई गई उपसमिति, दो महीने के भीतर कमेटी देगी रिपार्ट। उपनल अब विदेशों में भी कर्मचारियों को करेगा नियुक्ति। भारत विदेश मंत्रालय में उपनल करेगा रजिस्ट्रेशन।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment