मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गुरुवार को सुबह नैनीताल में थे। इस दौरान सीएम धामी हमेशा की तरह सुबह सुबह टहलने निकल गए। इस दौरान अचानक सीएम धामी को देखकर नैनीताल के लोग चौंक गए। इस दौरान सीएम धामी के साथ लोगों ने फोटो भी खिंचवाई।
टहलने निकलने सीएम धामी, चाय भी पी
गुरुवार की सुबह सीएम धामी नैनीताल में थे। आमतौर पर सीएम धामी जब देहरादून से बाहर रात्रि विश्राम करते हैं और सुबह उनके पास वक्त होता है तो वो अक्सर ही सुबह की सैर पर आम लोगों की तरह निकल जाते हैं। गुरुवार को भी सीएम धामी कुछ इसी तरह मॉल रोड पर टहलने निकल गए। बिना किसी लाव - लश्कर सीएम धामी बिल्कुल आम नागरिकों की तरह मॉल रोड पर टहलने निकले। इस दौरान नैनीताल के लोग सीएम धामी को अपने बीच पाकर एक बारगी चौंक गए। इसके बाद सीएम धामी खुद ही वहां खड़े कई लोगों के पास गए और उनका हालचाल लिया।
चाय भी पी और आग भी सेंकी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुबह की सैर के दौरान ही वहीं एक टी स्टाल पर रुक गए और चाय का आर्डर दे दिया। इसके बाद सीएम धामी आम लोगों की ही तरह वहीं पास में जल रही आग सेंकते और चाय की चुस्कियों का आनंद लेते रहे। इस दौरान लोगों से भी बात करते रहे।
सीएम धामी को अपने बीच पाकर कई लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने से खुद को रोक नहीं पाए। सीएम धामी ने भी लोगों को निराश नहीं किया। सीएम धामी ने बारी बारी से सबके साथ फोटो खिंचवाई।
मां नयना देवी मंदिर बनेगा और भव्य, सीएम ने दिए निर्देश
सुबह की सैर के दौरान ही मुख्यमंत्री ने मानस खंड मिशन के अंतर्गत नैना देवी मंदिर परिसर में चल रहे सौंदर्यीकरण कार्यों का भी निरीक्षण किया। सीएम धामी ने बताया कि मंदिर को और अधिक भव्य व आकर्षक स्वरूप देने हेतु ₹11 करोड़ की धनराशि स्वीकृत की गई है, जिसके तहत कई महत्वपूर्ण कार्य तेजी से प्रगति पर हैं। मां नयना देवी का मंदिर जल्द ही और भव्य स्वरूप में नजर आएगा। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने मिशन के अन्य विकास कार्यों—डीएसए मैदान के सुधार, वलिया नाला, एवं ठंडी सड़क पर भूस्खलन सुरक्षा कार्यों—की भी जानकारी अधिकारियों से ली और संबंधित विभागों को इन सभी कार्यों में तेजी लाने के सख्त निर्देश दिए।



