देहरादून रेलवे स्टेशन पर 7 औऱ 8 दिसंबर को यात्री ट्रेनों का आवागमन पूरी तरह बंद रहेगा। इस संबंध में आदेश जारी हो गया है। देहरादून आने वाली ट्रेने हरिद्वार और सहारनपुर तक ही आएंगी और वहीं से लौट जाएंगी।
देहरादून रेलवे स्टेशन पर नहीं आएगी कोई ट्रेन
आगामी 7 औक 8 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं आएगी। दरअसल देहरादून रेलवे स्टेशन पर लोकोशेड के इंटरलॉकिंग का काम किया जा रहा है। यही नहीं 20 रेलवे ब्रिजों की मरम्मत का काम भी इन्ही तारीखों को निर्धारित किया गया है। इसके चलते आगामी 7 और 8 दिसंबर को देहरादून रेलवे स्टेशन पर कोई भी ट्रेन नहीं आएगी। न तो कोई ट्रेन यहां आएगी और न ही कोई ट्रेन यहां से रवाना होगी।
आसपास के स्टेशनों तक ही आएंगी ट्रेने
देहरादून आने वाली ट्रेनों को आसपास के स्टेशनों से ही टर्मिनेट किया जाएगा और वहीं से वापसी में रवाना भी किया जाएगा। कुछ ट्रेनों को हरिद्वार तक लाया जाएगा जबकि कुछ ट्रेने लक्सर, नजीबाबाद और सहारनपुर से ही टर्मिनेट हो जाएंगी। इसके चलते यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।


