Uttarakhand IPS Transfers : उत्तराखंड में आईपीएस अफसरों के तबादले, इस महिला अधिकारी को बनाया अपर सचिव गृह

उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईपीएस अफसरों के ट्रांसफर किए गए हैं। शासन ने अपर सचिव गृह के पद पर भी नए आईपीएस अफसर की तैनाती कर दी है। इसके साथ ही सीआईडी के आईजी के पद पर भी नए अफसर की तैनाती की है।

तृप्ति भट्ट को बनाया अपर सचिव गृह

उत्तराखंड में शासन ने शुक्रवार को 15 आईपीएस (Uttarakhand IPS Officers) की जिम्मेदारियों में फेरबदल कर दिया है। सचिव गृह शैलेश बगोली की ओर से जारी आदेश के मुताबिक अब आईपीएस तृप्ति भट्ट को अपर सचिव गृह और कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं आईजी कृष्ण कुमार वीके से सीआईडी की जिम्मेदारी लेकर तेज तर्रार अफसर माने जाने वाले आईजी अरुण मोहन जोशी को ये जिम्मेदारी सौंपी गई है।

वहीं पुलिस महानिरीक्षक विम्मी सचदेवा रमन से मुख्यालय का चार्ज हटाया गया है जबकि प्रोविजनिंग एवंड मॉर्डनाइजेशन बरकरार रखा गया है। पीएसी में तैनात आईपीएस नीरू गर्ग को अब आईजी फायर सर्विस की जिम्मेदारी दी गई है। पूरी लिस्ट नीचे देखिए -

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment