Dehradun breaking news : वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की संदिग्ध हालात में मौत, दर्ज हुई FIR, इन पर लगा आरोप, फेसबुक पर पोस्ट से उलझी मौत की गुत्थी

देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की संदिग्ध हालात में मौत हो गई है। वो अपने घर के बाथरूम में गिरे हुए मिले। परिजनों ने उन्हे अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में पंकज मिश्रा के परिजनों ने FIR दर्ज कराई है। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। पंकज मिश्रा मुख्यमंत्री धामी के करीबी बताए जाते थे।

घर के बाथरूम में गिरे मिले, अस्पताल में मृत घोषित

वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा देहरादून के जाखन स्थित एक घर में किराए पर रहते थे। मंगलवार की अल सुबह पंकज मिश्रा अपने घर के ही बाथरूम में गिर गए। बताया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने उन्हे अन्य लोगों की मदद से कुछ देर बाद अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया।

पंकज मिश्रा के साथ हुई थी मारपीट

इस पूरे मामले में पंकज मिश्रा के परिजनों ने पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है। परिजनों के मुताबिक पंकज मिश्रा की सोमवार की रात घर पर ही अमित सहगल नाम का एक व्यक्ति कुछ अन्य लोगों के साथ पंकज के घर पहुंचा था और उनसे मारपीट की थी। आरोप हैं कि पंकज के सीने और पेट पर लात घूंसे मारे गए। एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि मारपीट के बाद आरोपियों ने न सिर्फ पंकज मिश्रा का मोबाइल छीन लिया बल्कि पुलिस को सूचना देने की कोशिश कर रहीं पंकज की पत्नी लक्ष्मी का मोबाइल भी छीन लिया और वहां से लौट गए। इसके कुछ देर बाद ही पंकज अपने घर के बाथरूम में दर्द से कराहते हुए गिर पड़े।

फेसबुक पर पोस्ट और मौत की गुत्थी

बताते हैं कि पंकज मिश्रा ने अपने फेसबुक वॉल पर कुछ दिनों पहले ही एक पोस्ट डाली थी जिसमें उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और कुछ अन्य लोगों को लेकर आपत्तिजनक बातें लिखीं थी। हालांकि ये पोस्ट बाद में उन्होंने डिलीट कर दी और इसके लिए फेसबुक पर ही माफी भी मांग ली। पंकज मिश्रा ने अपनी माफी वाली पोस्ट में इस बात कि जिक्र किया वो ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर के मरीज और रोज शराब पीते हैं। इसी शराब के नशे में कुछ लोगों ने उनसे ये पोस्ट डलवा दी। पंकज मिश्रा ने अपनी पोस्ट में लिखा कि वो जल्द ही इस बात का खुलासा करेंगे कि वो कौन लोग हैं। पंकज मिश्रा ने लिखा कि ' मैं रोज ड्रिक करता हूं और शूगर, ब्लड प्रेशर ज्यादा बढा हुआ था और उसी का फायदा कुछ हमारे राजनीतिक मित्रों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित मेरे मित्रों और शहर के एसएसपी अजय सिंह सहित मेरे पत्रकार मित्रों के नाम के साथ राजनीतिक षडयंत्र के तहत मुझे शराब पिलाकर मेरे फोन से और मेरी फेसबुक से कई सम्मानित नेताओं और अधिकारियों के विरूद्ध अपशब्द और गलत तरीके से लिखा गया जिसके लिए मैं अपराध बोध और शर्मिदगी के साथ सबसे क्षमा मांगता हूं जिसमें हमारे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी हैं जो मेरे लिए सर्वोपरि है मेरी एक कमजोरी का कारण का फायदा उठाते हुए कुछ राजनीतिक विरोधी चरित्र के लोगों ने मेरा प्रयोग किया और मेरा सम्मान गिराया और अपना फायदा उठाया जल्द ही इस बात का खुलासा भी करूंगा मैं सभी मित्रों और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के साथ जिन लोगों को मेरी इस अनजाने में की गयी गलती से उनके सम्मान को ठेस पहुंची है सबसे क्षमा मांगता हूं, मैं मुख्यमंत्री के बारे में कोई गलत बात कभी नहीं बोल सकता यह सब जानते हैं पर जो राजनीतिक षडयंत्र के तहत मेरे नशे का फायदा उठाकर अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं उनके बारे में जल्द ही खुलासा करूंगा एक बार पुनः सबसे क्षमा चाहता हूंं, क्योंकि मेरे सम्मान को भी ठेस पहुंची है और यह मेरा न स्वभाव है न किसी के प्रति दुर्भावाना!'

इसके बाद पंकज मिश्रा ने एक और पोस्ट लिखी जो उनकी मौत की गुत्थी को और उलझाती है। पंकज मिश्रा ने लिखा कि, कल न हम होंगे न कोई गिला होगा, सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा। जो लम्हे हैं चलो हंस कर बिता ले, जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा।

पंकज मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई, विसरा सुरक्षित

वहीं पंकज मिश्रा की मौत के बाद उनका पोस्टमार्टम कराया गया है। हालांकि पोस्टमार्टम में कोई प्रथम दृश्टया मौत की वजह सामने नहीं आई है। ऐसे में पंकज मिश्रा का विसरा सुरक्षित रखा गया है । विसरा जांच के बाद ही मौत की वजह सामने आ सकती है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

1 thought on “Dehradun breaking news : वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की संदिग्ध हालात में मौत, दर्ज हुई FIR, इन पर लगा आरोप, फेसबुक पर पोस्ट से उलझी मौत की गुत्थी”

Leave a Comment