शनिवार को ऋषिकेश के यमकेश्वर में बब्बर शेर दिखने की खबर फैलते ही हड़कंप मच गया। सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल हो गया। इसके बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। हालांकि बाद में पता चला कि ये वीडियो एआई के जरिए बनाया गया है।
वायरल हुआ वीडियो, मच गया हंगामा
दरअसल ऋषिकेश के यमकेश्वर के माला गांव में अचानक हड़कंप मच गया। इस इलाके में धन्वंतरी धाम में बब्बर शेर देखे जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो ने इलाके के लोगों में दहशत भर दी। लोग जंगल और उससे लगे इलाके में जाने से डरने लगे। शेर देखे जाने की खबर जंगल की आग की तरह फैलती ही गई। जिन लोगों ने भी सोशल मीडिया पर ये वीडियो देखा उन लोगों ने शेर होने की पुष्टि की और अन्य लोगों को बताया। कुछ लोगों ने तो दहाड़ सुने जाने की भी बात कह दी। शेर होने का वीडियो पतंजलि के एक सोशल मीडिया अकाउंट से भी शेयर कर दिया गया। जल्द ही ये खबर वन विभाग के अधिकारियों के पास भी पहुंची।
वन विभाग के अधिकारी परेशान
यमकेश्वर में बब्बर शेर होने की खबर सुनते ही वन विभाग के अधिकारी हैरान रह गए। उन्हे समझ ही नहीं आया कि आखिर यहां बब्बर शेर कहां से आ गया जबकि इस इलाके में बब्बर शेर पाया ही नहीं जाता है। आनन फानन में वन विभाग की टीमें और टाइगर रिजर्व की टीमों को मौके पर बुलाया गया और जांच शुरू कर दी गई।
मजदूरों ने AI से बनाया वीडियो, मांग रहे थे छुट्टी
वन विभाग के अधिकारियों की पूछताछ में जल्द ही बड़ा खुलासा हो गया। दरअसल वहां काम कर रहे कुछ मजदूरों से पूछताछ हुई तो पता चला कि जिस बब्बर शेर के इलाके में होने की खबर फैल रही है वो बब्बर शेर का वीडियो आर्टिफीशियल इंटेलिजेंस यानी एआई AI के जरिए बनाया है। पता चला कि इलाके में काम कर रहे कुछ मजदूर अपने कॉन्ट्रेक्टर से छुट्टी मांग रहे थे लेकिन ठेकेदार उन्हे छुट्टी नहीं दे रहा था। लिहाजा छुट्टी के लिए मजदूरों ने दिमाग लगाया और एक एआई वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। सुनने में आया कि कुछ मजदूरों ने इलाके में शेर होने की बात कह कर काम से छुट्टी भी ले ली।



