Transfers in Uttarakhand : उत्तराखंड में IAS- PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, देखिए पूरी लिस्ट

उत्तराखंड में बड़े पैमाने पर आईएएस और पीसीएस अफसरों के तबादले (IAS – PCS Transfer in Uttarakhand) किए गए हैं। तबादला एक्सप्रेस में कई बड़े अधिकारी भी सवार किए गए हैं। आर मिनाक्षी सुंदरम और रणवीर चौहान जैसे IAS अफसरों के कार्यभार में भी फेरबदल किया गया है। कुल 19 अफसरों के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही राज्य में 11 PCS अफसरों के भी तबादले हुए हैं।

IAS अधिकारियों के तबादले, कई के कार्यभार बदले

उत्तराखंड में 19 IAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। आर मीनाक्षी सुंदरम से प्रमुख सचिव आवास और आयुक्त - आवास का कार्यभार ले लिया गया है। IAS शैलेश बगोली से सचिव पेयजल का कार्यभार ले लिया गया है। अब ये जिम्मेदारी IAS रणवीर चौहान को दी गई है। IAS बीवीआरसी पुरुषोत्तम से सचिव सहकारिता का कार्यभार वापस ले लिया गया है। वहीं IAS आर राजेश कुमार से सचिव स्वास्थय की जिम्मेदारी ले ली गई है। अब ये जिम्मेदारी IAS सचिन कुर्वे को दी गई है।

PCS अधिकारी भी फेंटे गए

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment