देहरादून में नाम पूछकर कश्मीरी युवक पर हमला, लोहे की रॉड से मारा, सिर फोड़ा, हाथ तोड़ा

देहरादून में एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है। इस घटना ने देहरादून के ऊपर फिर एक बार धब्बा लगा दिया है। देहरादून जिले के विकासनगर इलाके में कुछ लोगों ने एक कश्मीरी युवक पर उसकी पहचान पूछकर हमला कर दिया। इस हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

नाम और धर्म पूछा, फिर कर दिया हमला

मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना बुधवार की शाम हुई थी। बताया जा रहा है कि इलाके में दानिश नाम का एक युवक एक दुकान पर कुछ खाने का सामान खरीदने पहुंचे थे। उनकी बोली - भाषा को सुनकर स्थानीय दुकानदार संजय यादव ने पहले उस युवक से उसका नाम और धर्म पूछा फिर ये पूछा कि वो कहां से आया है। जैसे ही दानिश ने ये बताया कि वो एक कश्मीरी है संजय भड़क उठा। बताते हैं कि संजय ने पहलगाम हमले का जिक्र करते हुए दानिश पर हमला कर दिया। उसके साथ कुछ और लोगों ने दानिश को मारना शुरू कर दिया। दानिश पर लोहे की रॉड से हमला किया गया। उसे सिर और हाथ में गंभीर चोटें आईं। हाथ फ्रैक्चर हो गया। पहले उसे स्थानीय अस्पताल में दिखाया गया। हालत बिगड़ने पर उसे दून अस्पताल में एडमिट किया गया है।

गर्म कपड़ों का कारोबार करते हैं परिजन

दानिश के परिजन कश्मीर के रहने वाले हैं और गर्म कपड़ों का कारोबार करने के लिए विकासनगर से लगे पौंटा साहिब में रहते हैं। दानिश हाल ही में उनके पास पौंटा साहिब आया था और कुछ काम से विकासनगर आया हुआ था। दानिश के परिजन पिछले लगभग 15 सालों से यहां आते रहे हैं। वो यहां गर्म शॉल और अन्य चीजें बेचते हैं। कई और रिश्तेदार भी यहां रहते हैं।

पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज किया है। एसएसपी के मुताबिक घटना में कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित व्यक्ति की शिकायत पर तत्काल घटना में शामिल व्यक्ति संजय यादव व एक अन्य के विरूद्ध कोतवाली विकासनगर पर मु0अ0सं0- 26/26 धारा: 117(2), 352 बीएनएस के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है तथा घटना स्थल के निरीक्षण, प्राप्त साक्ष्यों व पीड़ित की मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर पुलिस द्वारा घटना में नामजद मुख्य अभियुक्त संजय यादव को हिरासत में लिया गया, जिसे मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment