Uttarakhand: Social Media पर सीएम बदलने की अफवाह पड़ी महंगी, 3 फेसबुक पेजों पर FIR

Social Media पर मन की बात लिखिये लेकिन इसमें सावधानी बरतनी भी ज़रूरी है नहीं तो पुलिसिया एक्शन आपके लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। मौजूदा समय में पहाड़ी राज्य आपदा के संकट से गुज़र रहे हैं, राहत और बचाव कार्य जोरों पर है लेकिन इस बीच 3 फेसबुक पेजों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन लिया है। दरअसल इन पेजों के खिलाफ राज्य के CM Pushkar Singh Dhami के बदले जाने संबंधी झूठी अफवाह फैलाने की शिकायत की गई थी।

Social Media पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ पुलिस का एक्शन, तीन पर FIR

उत्तराखंड पुलिस ने Social Media पर मुख्यमंत्री बदलने की भ्रामक और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आपदा राहत कार्यों के बीच इस तरह की अफवाहें फैलाने वाले तीन फेसबुक पेज संचालकों पर देहरादून पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। यह कार्रवाई भारतीय जनता पार्टी (BJP) के देहरादून जिलाध्यक्ष, श्री सिद्धार्थ अग्रवाल की शिकायत के बाद की गई है।

follow us on: https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi

आपदा के समय Social Media पर अफवाहों से बढ़ रही मुश्किलें

उत्तराखंड के बागेश्वर, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जैसे जिले इस समय भारी बारिश और भूस्खलन जैसी आपदाओं का सामना कर रहे हैं। ऐसे नाजुक समय में मुख्यमंत्री बदलने जैसी अफवाहें न सिर्फ लोगों में भ्रम पैदा करती हैं, बल्कि बचाव और राहत कार्यों में भी बाधा डालती हैं। पुलिस के अनुसार, इस तरह की झूठी खबरें सरकारी कामकाज और प्रशासनिक व्यवस्था को भी प्रभावित करती हैं।

Social Media पर निगरानी और कानूनी कार्रवाई

जांच में पुलिस ने पाया कि ‘आई लव माय उत्तराखंड संस्कृति’, ‘उत्तराखण्ड वाले’ और ‘जनता जन आंदोलन इरिटेड’ नामक फेसबुक पेजों से मुख्यमंत्री के संबंध में झूठी पोस्ट साझा की गई थीं। इन पेजों के संचालकों के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने चेतावनी दी है कि सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा।

पुलिस की अपील: अफवाहों से बचें

उत्तराखंड पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी अपुष्ट या भ्रामक जानकारी को सोशल मीडिया पर शेयर करने से बचें। पुलिस ने कहा है कि Social Media पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और झूठी खबरें फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह कदम सोशल मीडिया के दुरुपयोग को रोकने और शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उठाया गया है।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment