---Advertisement---

Bhimtal Bus Accident: उत्तराखंड के भीमताल में बस खाई में गिरी, चार लोगों की मौत, कई घायल

उत्तराखंड के नैनीताल जिले के भीमताल में बड़ा हादसा हुआ है। रोडवेज की बस 250 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं। मरने वालों में एक बच्चा भी शामिल है। सरकार ने हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों और घायलों को मुआवजे का ऐलान किया है।

पिथौरागढ़ से हल्दवानी जा रही थी बस

मिली जानकारी के अनुसार उत्तराखंड रोडवेज की बस पिथौरागढ़ से हल्दवानी की ओर आ रही थी। इसी बीच भीमताल के आमडाली के पास बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। बस कई गोते खाते हुए लगभग 250 मीटर गहरी खाई में गिरी। हादसे में बस की छत पूरी तरह गायब हो गई। बस में सवार यात्री पूरी खाई में यहां वहां छिटक कर गिर पड़े।

चार की मौत, कई घायल

हादसे के समय रोडवेज बस में कुल 27 लोगों के सवार होने की खबर है। इसमें से चार लोगों की मौत हो गई है। मरने वालों में एक बच्चा शामिल है। मृतकों में दो महिलाएं और एक पुरुष हैं। वहीं 23 लोगों के घायल होने का समाचार है। घायलों को विभिन्न अस्पतालों में एडमिट कराया गया है।

खड़ी चढ़ाई ने बढ़ाई चुनौती

हादसे का पता चलते ही मौके पर सबसे पहले स्थानीय लोग पहुंचे और खाई में उतरने की तैयारी शुरू कर दी। इसी बीच पुलिस और एसडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच गए। बस जहां दुर्घटनाग्रस्त हुई थी वहां बेहद गहरी और सीधी खड़ी चढ़ाई थी। ऐसे में राहत कार्यों में पुलिस और एसडीआरएफ को खासी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा था। ऐसे में स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य संपन्न हो पाया। लोगों ने गहरी खाई में उतर कर घायलों को बाहर निकाला। सीएम धामी ने स्थानीय लोगों की तारीफ की है।

तो बस चालक की लापरवाही पड़ी भारी !

भीमताल हादसे के पीछे बस ड्राइवर की लापरवाही को जिम्मेदार बताया जा रहा है। लोगों की माने तो बस की गति तेज थी। इसी दौरान एक मोड़ पर सामने से कार आ गई। बस की स्पीड तेज होने की वजह से कार को बचाने में बस अनियंत्रित होकर पैराफिट तोड़ते हुए खाई में जा गिरी।

---Advertisement---

Leave a Comment