Big Breaking : देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में दो गिरफ्तार, दोबारा कराया गया पोस्टमार्टम, SOG लगी

देहरादून में वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने हिरासत में दोनों से लंबी पूछताछ की इसके बाद उन्हे गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही पंकज मिश्रा का दोबारा पोस्टमार्टम भी कराया गया है।

हिरासत में लंबी पूछताछ, फिर हुई गिरफ्तारी

पंकज मिश्रा की मौत के बाद उनके परिजनों ने अमित सहगल और अन्य के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अमित सहगल व मुंबई निवासी पार्थोशील नामक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। पुलिस ने इन दोनों से लंबी पूछताछ की। इसके बाद इन दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों को बीएनएस की धारा 103, 304, 333, व 352 के गिरफ्तार किया गया है। दोनों पर पंकज मिश्रा के घर में घुसकर उनके साथ मारपीट करने, गाली गलौज करने, पंकज मिश्रा और उनकी पत्नी के मोबाइल फोन छीनने के साथ जान से मारने की नीयत से मारपीट करने के आरोप लगे हैं।

पुलिस ने दोबारा कराया पोस्टमार्टम

पंकज मिश्रा की मौत के बाद पुलिस ने मंगलवार को उनका पोस्टमार्टम कराया था। पहली पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पंकज मिश्रा का बिसरा सुरक्षित रख लिया गया। हालांकि बाद में पत्रकार पंकज मिश्रा के परिजनों ने अंदरूनी चोटों से मौत और सोची समझी साजिश का हवाला देते हुए पुलिस से दोबारा पोस्टमार्टम कराने का अनुरोध किया। इसके बाद पुलिस ने परिजनों के अनुरोध को मानते हुए दोबारा पोस्टमार्टम कराया। डाक्टरों के पैनल ने दोबारा पोस्टमार्टम किया है। इसकी रिपोर्ट आनी बाकी है।

घर में गिरे पड़े मिले थे पंकज मिश्रा

16 दिसंबर को सुबह पुलिस को सूचना मिली थी कि पंकज मिश्रा अपने घर में फर्श पर गिरे पड़े हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंकज मिश्रा को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया था जहां डाक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया था। वहीं लखनऊ से आए पंकज मिश्रा के परिजनों ने उनकी हत्या किए जाने की आशंका व्यक्ति की। वहीं पुलिस ने इस मामले में अब साइबर सेल के साथ ही एसओजी को भी एक्टिवेट कर दिया है।

ये भी पढ़िए -

Read more: Big Breaking : देहरादून। वरिष्ठ पत्रकार पंकज मिश्रा की मौत के मामले में दो गिरफ्तार, दोबारा कराया गया पोस्टमार्टम, SOG लगी

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment