Bill Lao Inam Pao: CM धामी ने निकाले मेगा लकी ड्रॉ, चुने गए 1888 विजेता, 2 लोगों ने जीती इलेक्ट्रिक कार

Bill Lao Inam Pao (देहरादून): मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्य स्थापना रजत जयंती समारोह का शानदार शुभारंभ करते हुए शुक्रवार को सचिवालय में राज्य कर विभाग, उत्तराखंड द्वारा आयोजित ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ योजना के अंतर्गत मेगा लकी ड्रॉ निकाला। इस कार्यक्रम में कुल 1888 लकी ड्रॉ विजेता चुने गए।

Bill Lao Inam Pao: नैनीताल की सोनिया और टिहरी के जसपाल रावत ने जीती इलेक्ट्रिक कार, बने प्रथम विजेता

मेगा लकी ड्रॉ के प्रथम विजेताओं के रूप में नैनीताल जनपद की सोनिया और टिहरी जनपद के जसपाल रावत ने एक-एक इलेक्ट्रिक कार जीती। मुख्यमंत्री ने दोनों विजेताओं से फोन पर बात कर उन्हें शुभकामनाएं भी दीं।

योजना ने बढ़ाया राजस्व और कर अनुपालन

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस अवसर पर घोषणा की कि ‘बिल लाओ, ईनाम पाओ’ (Bill Lao Inam Pao) योजना राज्य में जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि इस नवाचार ने राज्य के राजस्व संग्रहण को एक नई चेतना और ऊर्जा दी है। वर्ष 2022 में शुरू की गई इस योजना के माध्यम से जनभागीदारी को कर प्रणाली से सीधे जोड़ने का प्रयास किया गया।

follow us on: https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi

मुख्यमंत्री ने बताया कि Bill Lao Inam Pao योजना के तहत 6 लाख 50 हजार बिलों के माध्यम से 263 करोड़ रुपये का लेनदेन लोगों द्वारा अपलोड किया गया। इससे व्यापारी वर्ग में कर अनुपालन की संस्कृति को बढ़ावा मिला है और राज्य की राजस्व प्राप्ति में निरंतर वृद्धि दर्ज हुई है।

उपभोक्ता जागरूकता व जनभागीदारी का प्रतीक

मुख्यमंत्री ने कहा कि Bill Lao Inam Pao योजना आज एक ओर जहां उपभोक्ता जागरूकता का सशक्त माध्यम बन चुकी है, वहीं साझा जिम्मेदारी का प्रतीक भी बनकर उभरी है। उन्होंने यह भी बताया कि इस योजना के माध्यम से व्यवसायियों को भी सहूलियत मिली है।

व्यापार तंत्र को कुशल व पारदर्शी बनाने पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार व्यापार तंत्र को और अधिक कुशल व पारदर्शी बनाने के लिए सतत प्रयास कर रही है। उन्होंने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि उनके मार्गदर्शन में भ्रष्टाचार मुक्त व भयमुक्त वातावरण में आज व्यापारी वर्ग पहले की तुलना में अधिक सुरक्षित महसूस कर रहा है।

ईज ऑफ डूइंग बिजनेस और नवाचार

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में राज्य में “ईज ऑफ डूइंग बिजनेस” और “वार्षिक व्यापार सुधार कार्य योजना” के माध्यम से निवेश और उद्यमिता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार किया जा रहा है। उन्होंने वित्तीय प्रबंधन में नवाचार, संसाधनों के मितव्ययी उपयोग और नवाचारों के अधिकतम प्रयोग पर बल दिया।

पुरस्कारों की भरमार

मेगा लकी ड्रॉ में विजेताओं को विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कार दिए गए:

पुरस्कारविजेताओं की संख्या
इलेक्ट्रिक कार2
कार16
ई-स्कूटर20
मोटरसाइकिल50
लैपटॉप100
स्मार्ट टीवी200
टैब500
माइक्रोवेव एवं अन्य पुरस्कार1000
कुल विजेता1888

मुख्यमंत्री की जनता से अपील

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की जनता से अपील की कि प्रत्येक खरीदारी पर बिल अवश्य मांगें और लेनदेन को पारदर्शी बनाकर राज्य के विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी, सचिव वित्त दिलीप जावलकर, आयुक्त राज्य कर सोनिका सहित उद्योग व्यापार समूह और टैक्स बार एसोसिएशन के पदाधिकारी तथा राज्य कर विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment