उत्तराखंड के पूर्व दर्जा मंत्री एवं भाजपा नेता बिट्टू कर्नाटक शुक्रवार को भतरौज खान पहुंचे जहां पर रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने उके साथ जनहित से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
युवाओं को मिल रहा लाभ
पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक का रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने शाल पहनाकर एवं बाबा नीम करौली की फोटो देकर उन्हें सम्मानित किया।दोनों नेताओं की मुलाकात के दौरान सरकार की तमाम योजनाओं पर चर्चा हुई। इस अवसर पर रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल ने कहा कि सरकार लगातार युवाओं को स्वरोजगार की ओर बढ़ा रही है जिस क्रम में होमस्टे, प्राचीन भवनों को होमस्टे के रूप में संचालित करने का प्रचलन बड़ा है।कोरोना काल के बाद पहाड़ी क्षेत्रों से पलायन बढ़ गया था। इस तरह के स्वरोजगार होमस्टे आदि पलायन को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। पूर्व दर्जा मंत्री बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज बड़े गर्व का अवसर है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के सफल नेतृत्व में लगातार युवाओं को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा रहा है।पौराणिक शैली के खंडहर हो रहे भवनों को ही होमस्टे में कन्वर्ट करने,अपने होम स्टे संचालित करने जैसे अनेक स्वरोजगारों के लिए सरकार युवाओं को सहायता भी उपलब्ध करा रही है।
धामी सरकार की योजनाएं बनी सहारा
बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि आज पहाड़ में ऐसे अनेक उदाहरण है जिसमें युवाओं ने पुराने खंडहर हो रहे भवनों को होमस्टे के रूप में संचालित करके एक मुकाम हासिल किया है।उन्होंने कहा कि इस तरह के स्वरोजगार से जहां एक और युवा स्वयं में सक्षम हो सकेंगे वहीं दूसरी तरफ पहाड़ों से हो रही पलायन में भी कमी आएगी।उन्होंने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार लगातार नए विकास के आयाम स्थापित कर रही है।चाहे युवाओं को रोजगार देने की बात हो चाहे पलायन रोकने की बात हो सरकार हर क्षेत्र में सराहनीय प्रयास कर रही है।उन्होंने रानीखेत विधायक प्रमोद नैनवाल की सराहना करते हुए कहा कि उनके द्वारा अपनी विधानसभा में युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए काफी प्रयास किया जा रहे हैं।जिसका जीता जागता उदाहरण रानीखेत विधानसभा में चल रहे अनेकों होमस्टे हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनाकाल के बाद रानीखेत के विधायक ने अपनी विधानसभा के लोगों के रोजगार के लिए काफी प्रयास किया तथा इसमें भाजपा सरकार तथा मुख्यमंत्री के द्वारा विशेष सहयोग दिया गया।उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार सदैव युवाओं के हितों में युवाओं के स्वरोजगार के लिए प्रयास कर रही है जिसका लाभ युवाओं ने बढ़ चलकर लेना चाहिए।