रुड़की के पिरान कलियर इलाके में हुए एक दर्दनाक हादसे में बीजेपी नेता और ओबीसी मोर्चा के पूर्व कोषाध्यक्ष अमित सैनी की दुखद मौत हो गई। पुलिस को अमित सैनी का शव निकालने में खासी मशक्कत करनी पड़ी।
पेड़ से टकराई कार
मिली जानकारी के मुताबिक अमित सैनी अपनी कार से देर शाम रुड़की से धनौरी स्थित अपने घर लौट रहे थे. वो धनौरी पहुंचने ही वाले थे तभी उनकी कार अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे लगे एक पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में अमित सैनी की कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं अमित सैनी भी कार के भीतर ही फंस गए। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को अमित सैनी को निकालने में खासी मेहनत करनी पड़ी। मौके पर ही अमित सैनी की मौत हो चुकी थी।
सदमे में परिवार, इलाके में मातम
अमित सैनी बीजेपी के नेता थे और ओबीसी मोर्चा के कोषाध्क्ष भी रह चुके हैं. अमित सैनी की मौत से उनका परिवार सदमे में हैं, वहीं इलाके के लोग भी दुखी हैं। राजनीतिक और सामाजिक जीवन में अमित सैनी बेहद सक्रिय और लोकप्रिय व्यक्ति के तौर पर थे. हादसे की खबर मिलने के बाद इलाके के लोगों उनके घर पहुंचने लगे वहीं बीजेपी के भी कई नेताओं ने अमित सैनी की मौत पर दुख व्यक्त किया है।




