Delhi Blast : दिल्ली में लाल किला के पास ब्लास्ट, आठ लोगों की मौत, NIA और NSG मौके पर

नई दिल्ली सोमवार की शाम एक भयानक ब्लास्ट से दहल गई। लाल किले के पास सोमवार की शाम एक कार में जबरदस्त धमाका हुआ है। नई दिल्ली में हुए इस ब्लास्ट (Delhi blast) में आठ लोगों की मौत बताई जा रही है। वहीं कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के बाद सुरक्षा एजेंसियां मौके पर हैं। पीएम मोदी ने भी इस घटना की जानकारी ली है।

तेज ब्लास्ट से दहल गया इलाका

दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार को तेज धमाका हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक लाल किला मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर एक के पास एक कार में विस्फोट हुआ। ये विस्फोट इतना तेज था की आसपास एक किलोमीटर के दाएरे में इसकी आवाज सुनी गई। आसपास के दुकानों और प्रतिष्ठानों के कांच चटक गए। मेट्रो स्टेशन के कांच भी टूट गए। इस विस्फोट से आसपास खड़ी तीन-चार गाड़ियों में भी आग लग गई और उन्हें नुकसान पहुंचा। धमाके के तुरंत बाद वहां हड़कंप मच गया। दमकल की गाड़ियां और एंबुलेंसेज मौके पर पहुंची और धमाके में घायलों को एलजेपी अस्पताल पहुंचाया गया।

धमाके में 10 लोगों की मौत, लोगों के चीथड़े उड़े

दिल्ली के लाल किले के पास हुए धमाके में दस लोगों की मौत हो गई है। कार में धमाके के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। आसपास की गाड़ियों में भी आग लग गई। इस हादसे में चश्मदीदों के मुताबिक कई लोगों के शव बेहद बुरी हालत में थे। वो क्षतविक्षत हो चुके थे। टीवी मीडिया से बातचीत में एंबुलेंस के चालकों ने बताया कि वो जब घटना स्थल पर पहुंचे तो लोगों के क्षतविक्षत शव मिले। वहीं हादसे में कई लोग घायल हैं। तकरीबन दो दर्जन लोग हादसे में घायल बताये जा रहे हैं।

पीएम मोदी ने गृह मंत्री से धमाके की जानकारी ली

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले के पास धमाके को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से जानकारी ली। इससे पहले गृह मंत्री ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर और IB चीफ से जानकारी ली थी। अभी तक इस घटना को आधिकारिक तौर पर आतंकी घटना नहीं बताया गया है। मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट मौजूद हैं। पूरे इलाके को सुरक्षा के मद्देनज़र घेर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस कमिश्नर खुद ही मौके पर पहुंचे हुए हैं।

रेड लाइट पर धीमी हुई कार और हो गया धमाका

चश्मदीदों के मुताबिक एक शाम लगभग 6.52 के आसपास एक कार धीमी गति से चलते हुए रेड लाइट पर पहुंची। इसी दौरान उस कार में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। इस धमाके की चपेट में आसपास की कारें भी आ गईं। उनमें आग लग गई। कुछ कारों में आग इतनी तेजी से फैली उसमें बैठे लोगों को बाहर निकलने का मौका भी नहीं मिला। ब्लास्ट की इंटेंसिटी इतनी थी कि आसपास खड़े लोगों के चीथड़े उड़ गए।

(इस खबर को लगातार अपडेट किया जा रहा है)

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment