CM धामी ने नगला तराई से पूर्णागिरि मेले के लिए 6 मोबाइल टॉयलेट वैन को दिखाई हरी झंडी

खटीमा: उत्तराखंड के CM धामी ने खटीमा स्थित अपने निजी आवास, नगला तराई से 06 मोबाइल टॉयलेट वैन (Mobile Toilet Vans) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह पहल कॉर्पोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (CSR) के तहत की गई है, जिसका मुख्य उद्देश्य आगामी पूर्णागिरि मेले में बड़ी संख्या में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए स्वच्छता (Sanitation) और जन स्वास्थ्य को सुनिश्चित करना है।

CSR पहल के तहत प्रदान की गई वैन

यह महत्वपूर्ण पहल CM धामी की प्रेरणा से रेकिट (Reckitt) और प्लान इंडिया (Plan India) संस्थाओं के सहयोग से साकार हुई है। रेकिट संस्था ने अपनी CSR पहल के तहत ये मोबाइल टॉयलेट वैन जिला प्रशासन चंपावत को विशेष रूप से पूर्णागिरि मेले के लिए उपलब्ध कराई हैं।

वैनों की विशिष्टता

फ्लैग ऑफ की गई इन छह वैनों में श्रद्धालुओं की सुविधा का पूरा ध्यान रखा गया है। प्रत्येक वैन में आवश्यक सुविधाएं मौजूद हैं:

  • इन छह वैनों में कुल चार महिला शौचालय (Toilets for Women) और चार पुरुष शौचालय (Toilets for Men) की व्यवस्था है।
  • इसके अतिरिक्त, इनमें दो चेंजिंग रूम (Changing Rooms) भी शामिल हैं, जो विशेष रूप से महिलाओं के लिए उपयोगी होंगे।

Follow us on: https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi

मेले में स्वच्छता को मिलेगा बढ़ावा-CM धामी

पूर्णागिरि मेला उत्तराखंड के प्रमुख धार्मिक आयोजनों में से एक है, जिसमें लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इतनी बड़ी संख्या में लोगों के आवागमन को देखते हुए, ये मोबाइल टॉयलेट वैन मेले क्षेत्र में सार्वजनिक स्वच्छता बनाए रखने और जन स्वास्थ्य मानकों को बेहतर करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।

कार्यक्रम में गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति

मोबाइल टॉयलेट वैन के फ्लैग ऑफ कार्यक्रम के दौरान कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे। इनमें अध्यक्ष नगर पालिका रमेश चंद्र जोशी, दर्जा मंत्री अनिल कपूर डब्बू, जिलाधिकारी (DM) नितिन सिंह भदौरिया, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी (CDO) दिवेश शाशनी, और एडीएम (ADM) कस्तूभ मिश्रा शामिल थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment