देहरादून में एक बार फिर से तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। तेज रफ्तार कार की टक्कर से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। इस हादसे में दो व्यक्ति घायल बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद मौके पर पुलिस का आला अधिकारी पहुंचे हैं।
ऐसे हुआ हादसा, कार नहीं मौत आई
चश्मदीदों के मुताबिक बुधवार की रात लगभग आठ बजकर पच्चीस मिनट पर हरियाणा नंबर की एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार बेहद तेजी से राजपुर रोड स्थित साईं मंदिर के सामने से गुजरी। इस दौरान कार ने वहां से गुजर रहे चार लोगों को अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि ये चारों एक बाइक और एक स्कूटी पर बैठ कर जा रहे थे। कार ने दोनों वाहनों पर सवार चारों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया और दूर तक घसीटते ले गई। इस हादसे में चारों की मौत हो गई। हादसे के बाद कार सवार कार के साथ फरार होने में कामयाब रहे।
पलक झपकते मौत दिखी
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक ये हादसा पलक झपकते हुआ। मर्सिडीज कार बेहद तेज गति से आई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही कार ने दो वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और घसीटते ले गई। यही नहीं कार ने पास में खड़ी स्कूटी में भी टक्कर मार दी। इस हादसे में जहां चार लोगों की मौत गई वहीं एक व्यक्ति घायल बताया जा रहा है। हादसे के बाद मौके पर लोग सन्न रह गए। लोगों ने आनन फानन में पुलिस को सूचना दी। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लिया और दून अस्पताल पहुंचाया।
IG और SSP मौके पर पहुंचे
भयावह हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारियों में हड़कंप मच गया। घटना के बाद आईजी राजीव स्वरूप और एसएसपी अजय सिंह खुद मौके पर पहुंचे और हालात का जाएजा लिया। अधिकारियों ने कार सवारों की तलाश के लिए नाकेबंदी कराई है।