Dehradun Cloudburst: देहरादून से बड़ी ख़बर सहस्त्रधारा में फटा बादल, भारी नुकसान

देहरादून के सहस्त्रधारा में देर रात 11 बजे बादल फटने की ख़बर है। बादल फटने से कई बड़े होटल और दुकानों में भारी नुकसान हुआ है।

कार्डीगाड़ में बादल फटने से देर रात मलबा आ गया जिसने भारी तबाही मचाई। बता दें कि इस वजह से 2-3 बड़े होटल और मेन मार्केट में स्थित 6-7 दुकानें धवस्त हो गईं। राहत और बचाव का काम जोरों पर चल रहा है। बादल फटने के कारण करीब 100 लोग फंस गए थे जिन्हें काफी मशक्कत के बाद गांव वालों ने उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थानों पर पहुंचा दिया था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कुछ लोग लापता हो सकते हैं जिनकी तलाश की जा रही है।

हालांकि SDRF और फायर की टीम देर रात मौके के लिए रवाना हो गई थी लेकिन भारी मलबा आने के कारण वो तुरंत घटनास्थल पर नहीं पहुंच सकी। लोकनिर्माण की जेसीबी ने मौके पर पहुंच कर रास्ता खुलवाने में काफी मदद की। बादल फटने की इस घटना के बाद आईटी पार्क में काफी मलबा आ गया और सॉन्ग नदी का जलस्तर भी काफी बढ़ गया है।

आसपास रहने वाले लोगों के लिए पुलिस ने चेतावनी जारी कर सुरक्षित स्थानों पर जाने के लिए कहा है। आईटी पार्क में भारी मात्रा में मलबा आने के कारण रास्ता बंद हो गया था जिसे SDRF और NDRF की टीम ने मौके पर पहुंचकर रास्ता खुलवाने का काम किया।

घटना की सूचना मिलते ही देहरादून के डीएम सविन बंसल ने कमान थामी और रेस्क्यू अभियान को और तेजी मिली। जिला प्रशासन ने आसपास के लोगों को रात में ही सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट करने का काम किया। फिलहाल NDRF, SDRF और लोकनिर्माण विभाग की मदद से रेस्क्यू अभियान चलाया जा रहा है।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment