उत्तरकाशीः DM Prashant Arya के कड़े निर्देश: 20 सितंबर से बिना एसटीपी वाले प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई!

उत्तरकाशी के DM Prashant Arya की अध्यक्षता में हाल ही में जिला गंगा समिति (नमामि गंगे) की बैठक हुई। इस दौरान, DM Prashant Arya ने गंगोत्री से चिन्यालीसौड़ और डामटा से जानकीचट्टी तक सीवर और एफएसटीपी से संबंधित परियोजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने गंगा स्वच्छता मिशन को गति देने के लिए अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए।

होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का एसटीपी से जुड़ाव

DM Prashant Arya ने पर्यटन विभाग को निर्देश दिए हैं कि 20 से 30 सितंबर तक एक विशेष अभियान चलाकर उन सभी होटलों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का पंजीकरण सुनिश्चित किया जाए जो अभी तक एसटीपी (सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट) से नहीं जुड़े हैं। वर्तमान में, 20 से अधिक कमरों वाले 123 पंजीकृत होटलों में से 104 एसटीपी से जुड़ चुके हैं और बाकी पर काम चल रहा है।

follow us on: https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi

गंगोत्री में सीवर लाइन विस्तार पर जोर

बैठक में DM Prashant Arya ने परियोजना प्रबंधक (निर्माण एवं अनुरक्षण इकाई) को गंगोत्री धाम में बचे हुए घरों को सीवर सुविधा से जोड़ने के लिए जल्द से जल्द डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) तैयार करने का निर्देश दिया। इससे गंगा स्वच्छता मिशन को और मजबूती मिलेगी।

गंगा और उसकी सहायक नदियों की स्वच्छता

DM Prashant Arya ने गंगा और उसकी सहायक नदियों को प्रदूषण मुक्त रखने के लिए व्यापक स्वच्छता अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ठोस और तरल अपशिष्ट प्रबंधन पर विशेष जोर दिया। सभी नगर निकायों में डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्शन को नियमित करने, कचरे को अलग-अलग करके उसका उचित निस्तारण करने और आम जनता को गीले और सूखे कचरे के प्रति जागरूक करने के लिए भी निर्देशित किया।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

1 thought on “उत्तरकाशीः DM Prashant Arya के कड़े निर्देश: 20 सितंबर से बिना एसटीपी वाले प्रतिष्ठानों पर होगी कार्रवाई!”

Leave a Comment