DM Prashant Arya ने रविवार को मोरी विकासखंड के आपदा प्रभावित क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया. क्षेत्रीय विधायक दुर्गेश्वर लाल के साथ, उन्होंने भूस्खलन से प्रभावित गांवों का दौरा किया और क्षतिग्रस्त सड़कों, बिजली-पानी की लाइनों और खेतों का जायजा लिया.
प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण और सड़कों को बहाल करने के निर्देश
बता दें कि लगातार बारिश के कारण मोरी के पर्वत और बंगाण क्षेत्रों को जोड़ने वाली कई सड़कें भूस्खलन और भू-धसाव से बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं. DM Prashant Arya ने अधिकारियों के साथ इन सड़कों का निरीक्षण किया और उन्हें जल्द से जल्द यातायात के लिए खोलने के निर्देश दिए. DM Prashant Arya ने बद्रासु गांव में हुए भूस्खलन का भी निरीक्षण किया और बिजली-पानी की आपूर्ति बहाल करने के लिए जल संस्थान और विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए.
follow us on: https://www.facebook.com/Khabardevbhoomi
किसानों और बागवानों को राहत
बता दें कि अतिवृष्टि से क्षेत्र के किसानों और बागवानों की फसलों को भारी नुकसान पहुंचा है. इस पर DM Prashant Arya ने मुख्य उद्यान अधिकारी और मुख्य कृषि अधिकारी को निर्देश दिए कि वे नुकसान का जल्द से जल्द आकलन करें, ताकि प्रभावित लोगों को उचित मुआवजा दिया जा सके.
आवासीय भवनों की सुरक्षा पर जोर
भूस्खलन के कारण कई आवासीय भवनों को खतरा पैदा हो गया है. DM Prashant Arya ने लोक निर्माण विभाग (PWD) को सुनकुंडी गांव में आवासीय भवनों और खेतों को भू-धसाव से बचाने के लिए सुरक्षात्मक कार्य करने के निर्देश दिए. उन्होंने जखोल-फिताड़ी-लिवाड़ी मोटर पुल से बैंचा तक क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत के लिए भी सिंचाई विभाग से प्रस्ताव मांगा.
ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके समाधान के निर्देश दिए
जखोल गांव में जिलाधिकारी प्रशांत आर्य और विधायक दुर्गेश्वर लाल ने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं. ग्रामीणों ने शिक्षकों की तैनाती, कंप्यूटर की उपलब्धता और जर्जर स्कूल भवनों के पुनर्निर्माण की मांग की. जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए. ग्रामीणों ने सेब के बागानों और गांव की बस्तियों को भू-कटाव से बचाने के लिए भी सुरक्षात्मक कार्य की मांग की.
पुनर्निर्माण कार्य सरकार की प्राथमिकता
इस मौके पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने कहा कि आपदा से क्षतिग्रस्त हुई परिसंपत्तियों का पुनर्निर्माण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है. उन्होंने बताया कि मोरी-नैटवाड़-शांकरी सड़क के लिए धनराशि स्वीकृत हो चुकी है और जल्द ही इस पर काम शुरू होगा. उन्होंने कहा कि पुरोला विधानसभा क्षेत्र में भी आपदा से हुए नुकसान की भरपाई के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा, कुछ क्षेत्रों का भू-वैज्ञानिक सर्वे भी कराया जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी आपदाओं से बचा जा सके.
इस मौके पर एसडीएम मुकेश रमोला, ब्लॉक प्रमुख मोरी रणदेब सिंह राणा सहित कई अधिकारी, जनप्रतिनिधि और ग्रामीण मौजूद रहे.