देहरादून के एक परिवार के सात लोगों ने पंचकुला में जहर खाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था और इसी वजह से परिवार के लोगों ने आत्महत्या कर ली। मरने वालों में बच्चे भी शामिल हैं।
‘कार में सवार आत्महत्या कर रहे हैं’
मिली जानकारी के मुताबिक पंचकुला के सेक्टर 27 में सोमवार की रात पुलिस को सूचना मिली कि एक घर के बाहर कुछ लोग कार में बैठे हैं और आत्महत्या कर रहे हैं। इस सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस को कार में छह लोग सवार मिले। इसके साथ ही जिस घर के पास कार खड़ी थी उस घर के सामने एक और शख्स तड़पता हुआ मिला। पुलिस ने सभी सात लोगों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। हालांकि उन्हे बचाया नहीं जा सकता।
सभी सात लोगों की मौत से सनसनी
इस दर्दनाक घटना में सभी सात लोगों की मौत हो गई। पुलिस की छानबीन में दो मृतकों की पहचान हो पाई। इनके नाम देशराज मित्तल और प्रवीन मित्तल हैं। अन्य लोग उनके परिवार के सदस्य हैं। मरने वालों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। बच्चों में 12 से 13 साल की दो लड़कियां जबकि 14 साल के करीब का एक लड़का शामिल है।
बिजनेस में घाटा बनी आत्महत्या की वजह !
पुलिस की शुरुआती छानबीन में पता चला है कि प्रवीण मित्तल देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का काम करते थे। इस बिजनेस में उन्हे खासा घाटा हुआ और उनके ऊपर काफी कर्ज हो गया। इसके बाद से ही वो परेशान रहने लगे। उधर बताया जा रहा है कि पूरा परिवार पिछले कुछ वक्त से पंचकुला में शिफ्ट हो गया था।
पुलिस को जिस कार से लोगों के शव बरामद हुए हैं वो देहरादून में रजिस्टर्ड है। इस कार में बच्चों के बैग और सामान भी मिले हैं। फोरेंसिक टीम ने कार की जांच की है।