Big Breaking : दिल्ली में धमाके के बाद उत्तराखंड में भी हाई अलर्ट जारी, देहरादून में पुलिस सड़क पर उतरी

दिल्ली में हुए धमाके (Delhi blast) के बाद उत्तराखंड में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है। डीजीपी ने हाई अलर्ट जारी किया है। इसके बाद पूरे सूबे में संवेदनशील स्थानों पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है। वाहनों की जांच की जा रही है। इसके साथ ही राजधानी में पुलिस सड़कों पर उतरी हुई है।

सघन चेकिंग के निर्देश जारी किए गए

डीजीपी ने राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत अंतरराष्ट्रीय एवं अंतरराज्यीय सीमाओं, संवेदनशील स्थलों, धार्मिक स्थलों, बाजारों, बस अड्डों, रेलवे स्टेशनों, मॉल तथा अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सघन चेकिंग अभियान के निर्देश जारी किए हैं। खासतौर पर सीमावर्ती इलाकों में खास सतर्कता बरती जा रही है। यूपी और दिल्ली सीमा पर पुलिस अलर्ट है। इसके साथ ही नेपाल सीमा पर भी पुलिस अलर्ट किया गया है।

सोशल मीडिया की भी मॉनिटरिंग

वहीं जिला प्रभारियों एवं पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सतर्कता बरतने, गश्त एवं चेकिंग बढ़ाने, तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की त्वरित सूचना एवं सोशल मीडिया की लगातार मॉनिटरिंग कर कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

सभी जनपदों में चीता मोबाइल यूनिट्स, पेट्रोल कार्, बम निरोधक दस्ता (Bomb Disposal Squad) तथा डॉग स्क्वाड को सक्रिय कर दिया गया है। इनकी टीमों द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों में निरंतर सघन तलाशी एवं चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। राज्य स्तर पर सभी गतिविधियों की निगरानी पुलिस मुख्यालय कंट्रोल रूम से की जा रही है।

शांति बनाए रखने के निर्देश

पुलिस महानिदेशक ने प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें, शांति बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु या गतिविधि की सूचना तत्काल नजदीकी पुलिस थाने या डायल 112 पर दें। राज्य पुलिस पूर्ण सतर्कता के साथ सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखे हुए है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment