ICICI bank mimimum balance : अगर आपका भी सेविंग अकाउंट आईसीआईसीआई बैंक में है तो आपका दिमाग खराब होने वाला है। दरअसल आईसीआईसीआई बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस लीमिट ऐसी कर दी है कि ग्राहकों की तो जेब ढीली ही रहने वाली है।
मिनिमम बैंक बैलेंस लीमिट अब पचास हजार (Minimum balance must be 50000) :
जी, आपने ऊपर लिखी हुई लाइनों को बिल्कुल सही पढ़ा है। आईसीआईसीआई बैंक वालों ने अब महानगरों और शहरी इलाकों के ग्राहकों के लिए सेविंग बैंक अकाउंट्स में मिनिमम बैलेंस 50000 रुपए कर दिया है। पहले ये सीमा 10000 रुपए थी लेकिन बैंक ने अचानक ही इसे बढ़ा दिया है। ये नियम 1 अगस्त 2025 से लागू कर दिया है। मिनिमम बैलेंस अमाउंट न रखने पर ग्राहकों पर जुर्माना भी लगाया जाएगा।
छोटे शहरों और गांवों में भी बढ़ाया
आईसीआईसीआई बैंक ने न सिर्फ बड़े शहरों बल्कि छोटे शहरों और गांवों में भी मिनिमम बैलेंस बढ़ा दिया है। अब छोटे शहरों में ग्राहकों को अपने खाते में कम से कम ₹25,000 रखने होंगे। यह लिमिट पहले ₹5000 थी। इसी तरह गांवों में भी मिनिमम बैलेंस ₹10,000 कर दिया गया है जो पहले ₹2500 था।
प्रवक्ता ने नहीं बताई वजह
ICICI बैंक के इस कदम के बाद सभी ये जानना चाहते हैं कि आखिर बैंक ने ऐसा कदम क्यों उठाया। वहीं बैंक के प्रवक्ता ने यह नहीं बताया कि बैंक ने मिनिमम बैलेंस इतना क्यों बढ़ाया है। ज्यादातर एक्सपर्ट्स का मानना है कि जैसे-जैसे देश की GDP बढ़ेगी, अमीरों और गरीबों के बीच का फर्क भी बढ़ेगा। इसलिए ज्यादा से ज्यादा बैंक और फाइनेंस कंपनियां अमीर लोगों को अपनी तरफ खींचने की कोशिश करेंगी।