IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स की लगातार चौथी जीत, RCB को 6 विकेट से हराया

आईपीएल 2025 के रोमांचक सीज़न में दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 6 विकेट से हराकर अपनी लगातार चौथी जीत दर्ज की। कप्तान केएल राहुल ने बल्ले से कमाल दिखाते हुए नाबाद 93 रन बनाकर मैच का पासा पलट दिया।


🔴 RCB की पारी – अच्छी शुरुआत, धीमा अंत

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी RCB की टीम ने आक्रामक शुरुआत की, लेकिन मिडिल ऑर्डर की नाकामी और कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाज़ी के चलते टीम 20 ओवर में 163/7 पर सिमट गई।

🔹 टिम डेविड ने 20 गेंदों में 41 रन की तेज़ पारी खेली
🔹 विराट कोहली और रजत पाटीदार ने क्रमशः 22 और 25 रन बनाए
🔹 DC के गेंदबाज़ों ने डेथ ओवर्स में रन रोके


🔵 DC की पारी – राहुल की क्लासिक पारी

दिल्ली की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही, और टीम ने पावरप्ले में जल्दी 4 विकेट गंवा दिए। लेकिन केएल राहुल की शानदार कप्तानी पारी और ट्रिस्टन स्टब्स की मदद से टीम ने 13 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया।

🔹 केएल राहुल – नाबाद 93 रन, 57 गेंदों में
🔹 ट्रिस्टन स्टब्स – नाबाद 38 रन, 21 गेंदों में
🔹 दोनों ने मिलकर 100+ रनों की मैच जिताऊ साझेदारी की


🌟 प्लेयर ऑफ द मैच – केएल राहुल

असाधारण संयम और क्लासिक शॉट्स के साथ राहुल ने नाबाद 93 रन बनाकर मैच को एकतरफा बना दिया। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।


📊 RCB vs DC Scoreboard (मैच 24, IPL 2025)

टीमस्कोरओवर
RCB163/720 ओवर
DC164/417.5 ओवर

🔸 RCB बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़रन (गेंद)
टिम डेविड41 (20)
रजत पाटीदार25 (23)
विराट कोहली22 (17)

🔸 DC गेंदबाज़ी

गेंदबाज़विकेट
कुलदीप यादव2 विकेट
विप्रज निगम2 विकेट
मोहित शर्मा1 विकेट

🔸 DC बल्लेबाज़ी

बल्लेबाज़रन (गेंद)
केएल राहुल93* (57)
ट्रिस्टन स्टब्स38* (21)

🔸 RCB गेंदबाज़ी

गेंदबाज़विकेट
यश दयाल1 विकेट
भुवनेश्वर कुमार1 विकेट

📈 पॉइंट्स टेबल पर असर

इस जीत के साथ दिल्ली कैपिटल्स ने खुद को टॉप-2 में मज़बूती से बनाए रखा है। वहीं RCB को लगातार हारों से उबरने के लिए टीम कॉम्बिनेशन पर फिर से काम करना होगा।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment