IPO बाजार में भूचाल: LG Electronics ने बजाज हाउसिंग का रिकॉर्ड तोड़ा, जानिए कब होगी लिस्टिंग!

LG Electronics इंडिया लिमिटेड के ₹11,607 करोड़ के आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (IPO) को निवेशकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। सदस्यता (सब्सक्रिप्शन) के अंतिम दिन, निवेशकों ने ₹4.4 लाख करोड़ से अधिक की बोलियाँ लगाकर बीते 5 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। यह साल 2020 के बाद किसी भी IPO के लिए प्राप्त हुई सबसे बड़ी बोली राशि है। यह शानदार सब्सक्रिप्शन भारतीय शेयर बाजार में बदलते बाजार सेंटीमेंट और विदेशी निवेशकों के रुख में बदलाव को दर्शाता है, भले ही वैश्विक अनिश्चितताएँ अभी भी बनी हुई हैं।

LG Electronics के सब्सक्रिप्शन का अभूतपूर्व स्तर

इस IPO में विभिन्न श्रेणियों के निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया, जिसके चलते सब्सक्रिप्शन का स्तर अभूतपूर्व रहा:

  • ऑफर फॉर सेल वाले शेयर: 54.02 गुना सब्सक्राइब हुए।
  • संस्थागत निवेशकों (QIB) के लिए आरक्षित हिस्सा: 166.5 गुना (166.51 गुना) सब्सक्राइब हुआ। यह किसी ₹10,000 करोड़ के इश्यू के लिए इतना ज्यादा सब्सक्राइब होने का भी एक रिकॉर्ड है।
  • गैर-संस्थागत निवेशकों (HNI) की श्रेणी: 22.44 गुना सब्सक्राइब हुई।
  • खुदरा निवेशकों (RII) की श्रेणी: 3.5 गुना (3.54 गुना) सब्सक्राइब हुई।

टूटा बजाज हाउसिंग का रिकॉर्ड

LG Electronics इंडिया लिमिटेड के IPO ने सब्सक्रिप्शन के मामले में बजाज हाउसिंग फाइनेंस का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। इससे पहले, सितंबर 2024 में बजाज हाउसिंग फाइनेंस के ₹6,560 करोड़ के IPO को ₹3.24 लाख करोड़ की बोलियाँ मिली थीं, जो सबसे ज्यादा सब्सक्रिप्शन का रिकॉर्ड था। अन्य बड़े IPOs की तुलना में बोलियों का यह रिकॉर्ड इस प्रकार है:

कंपनीIPO वर्षबोली राशि (लाख करोड़ रु.)
एलजी इलेक्ट्रॉनिक्स इंडिया20254.4+
बजाज हाउसिंग फाइनेंस20243.24
कोल इंडिया20102.36
टाटा टेक्नोलॉजीजनवंबर 20231.56
प्रीमियर एनर्जीज20241.48

IPO का मूल्य निर्धारण और जुटाई गई पूंजी

LG Electronics कंपनी ने इस IPO के लिए ₹1,080 से ₹1,140 प्रति शेयर का प्राइस बैंड तय किया था। इस प्राइस बैंड के आधार पर कंपनी का मूल्यांकन लगभग ₹77,400 करोड़ बैठता है। IPO से पहले, कंपनी ने एंकर निवेशकों से सफलतापूर्वक ₹3,475 करोड़ जुटाए थे।

आवंटन और लिस्टिंग की संभावित तिथि

LG Electronics के रिकॉर्ड तोड़ सब्सक्रिप्शन के बाद, निवेशकों के लिए IPO आवंटन की प्रक्रिया अब शुरू होगी।

  • आईपीओ शेयर आवंटन की उम्मीद: 10 अक्टूबर तक होने की संभावना है।
  • मार्केट में लिस्टिंग की संभावित तिथि: कंपनी के शेयर 14 अक्टूबर को बाजार में सूचीबद्ध (लिस्ट) होने की उम्मीद है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment