Nainital Panchayat Chunav: नैनीताल जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर बीते दिनों काफी बवाल हुआ। कांग्रेस ने चुनाव में धांधली, वोट चोरी और सदस्यों के अपहरण तक के आरोप लगाए। मामला कोर्ट तक पहुंच गया लेकिन इन सबके बीच कोर्ट में सुनवाई से पहले ही चुनाव अधिकारी ने चुनाव परिणाम जारी कर दिए।
Nainital Panchayat Chunav: 1 वोट से जीती BJP की दीपा दर्मवाल
Nainital Panchayat Chunav के घोषित नतीजों के अनुसार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) की उम्मीदवार दीपा दर्मवाल ने कांग्रेस की पुष्पा नेगी को महज 1 वोट से हरा दिया। कुल 22 सदस्यों ने वोट डाला, जिनमें से 11 वोट दीपा को मिले, 10 पुष्पा को और 1 वोट निरस्त कर दिया गया। इस चुनाव में 14 अगस्त को 5 सदस्यों के कथित अपहरण की खबरें भी आई थीं, जिससे राजनीतिक माहौल गर्म हो गया था। फिर भी वोटिंग हुई और गुपचुप तरीके से गिनती भी कर ली गई।
Nainital Panchayat Chunav: हाईकोर्ट में सुनवाई लंबित, लेकिन नतीजे घोषित
इस पूरे मामले की सुनवाई उत्तराखंड हाईकोर्ट में अभी चल रही है, लेकिन इसके बावजूद चुनाव अधिकारी ने कैमरे के सामने वोटों की गिनती करके परिणाम को कोषागार में सुरक्षित रखा और अब उसे सार्वजनिक कर दिया है। यह फैसला कोर्ट के निर्णय से पहले आया है, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल और बढ़ गई है। कांग्रेस इस पूरे मामले को लेकर अब भी विरोध कर रही है और चुनाव में दोबारा मतदान की मांग कर रही है।
उपाध्यक्ष पद पर कांग्रेस की देवकी बिष्ट की टॉस से जीत
Nainital Panchayat Chunav में अध्यक्ष पद पर हारने के बाद कांग्रेस को उपाध्यक्ष पद मिलने से थोड़ी राहत जरूर मिली है। यहां कांग्रेस की देवकी बिष्ट और बहादुर नगदली को 11-11 वोट मिले। चूंकि वोट बराबर थे, इसलिए निर्णय टॉस के जरिए किया गया, जिसमें देवकी बिष्ट की जीत हुई।