उत्तराखंडः जानिए, देहरादून में कब होगा राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग का अंतिम चयन ट्रायल! क्या हैं इसके नियम और पात्रता!

देहरादून में 25वीं उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन किया जाएगा। इसी के साथ ही 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन के ट्रायल का भी आयोजन किया जा रहा है। बता दें कि उत्तराखंड रोलर स्केटिंग एसोसिएशन (पंजीकृत) रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया (RSFI) द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक की उपस्थिति में 25वीं उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 का आयोजन करने जा रहा है। इसी के साथ, 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए राज्य के स्केटर्स का चयन ट्रायल भी आयोजित किया जाएगा। यह चयन रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा 5 से 15 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु, केरल में आयोजित होने वाली 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए होगा।

चैंपियनशिप और चयन ट्रायल की तिथियां और स्थान

उत्तराखंड रोलर स्केटिंग चैंपियनशिप 2025 और राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन ट्रायल का आयोजन 8 और 9 नवंबर, 2025 को रोलर हॉकी रिंक, परेड ग्राउंड देहरादून में किया जाएगा।चयनित अभ्यर्थी राष्ट्रीय रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता का विवरण

बता दें कि रोलर स्केटिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित की जा रही 63वीं राष्ट्रीय प्रतियोगिता 5 से 15 दिसंबर 2025 तक तमिलनाडु और केरल में होगी. इस चैंपियनशिप में स्पीड स्केटिंग, रोलर हॉकी, इनलाइन हॉकी, आर्टिस्टिक स्केटिंग, इनलाइन फ्रीस्टाइल, रोलर डर्बी और स्केटबोर्डिंग जैसी विभिन्न श्रेणियों में प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएंगी । ये श्रेणियां रोलर स्केटिंग महासंघ द्वारा निर्धारित की गई हैं।

महत्वपूर्ण नियम और पात्रता

केवल राज्य चैंपियनशिप में मनोरंजनात्मक गतिविधियों की अनुमति होगी; चयन ट्रायल में नहीं ।

  • केवल RSFI पंजीकृत स्केटर्स ही चयन ट्रायल का हिस्सा बन सकते हैं, भले ही कोई भी स्केटर राज्य चैंपियनशिप में भाग ले रहा हो ।
  • इनलाइन स्केटर्स को RSFI के नियमों के अनुसार व्हील साइज़ का पालन करना होगा ।
  • चयन ट्रायल महासंघ के पर्यवेक्षक की उपस्थिति में आयोजित किए जाएंगे ।

पंजीकरण की अंतिम तिथियां

  • चैंपियनशिप और चयन ट्रेल्स के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2025 है।
  • RSFI 2025-26 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण की अंतिम तिथि 16 नवंबर है।
  • इच्छुक स्केटर्स https://indiaskate.com/skaterbase25/ लिंक पर लॉगिन कर सकते हैं.
  • अधिक जानकारी के लिए इच्छुक व्यक्ति 9837087779 पर भी संपर्क कर सकते हैं।
Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment