केंद्र की मोदी सरकार ने PAN 2.O (Pan Card 2.0) प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब लोगों को क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड दिए जाएंगे. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जैसे पुराने पैन कार्ड का क्या होगा ? नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा या कैसे आवेदन करना होगा ?
Pan Card 2.0 को लेकर लोगों के मन में सवाल
सरकार ने PAN 2.O प्रोजेक्ट लॉन्च कर दिया है. इस प्रोजेक्ट के तहत अब लोगों को क्यूआर कोड वाले पैन कार्ड दिए जाएंगे, जिससे नकली पैन कार्ड की पहचान हो सके. इस प्रोजेक्ट के लॉन्च होने के बाद लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं जैसे पुराने पैन कार्ड का क्या होगा, नया पैन कार्ड कैसे मिलेगा या कैसे आवेदन करना होगा. आज हम आपको PAN 2.O से जुड़ी हुई सभी बातों के बारें में बताएंगे.
नए पैन कार्ड की जरूरत क्यों ?
इस नए प्रोजेक्ट के तहत अब नागरिकों को नया पैन कार्ड दिया जाएगा, जिसमें एक क्यूआर कोड होगा. इस नए पैन कार्ड से टैक्सपेयर्स रजिस्ट्रेशन सर्विसेज को मॉडिफाई किया जाएगा. साथ में PAN/TAN 1.0 इको-सिस्टम को अपग्रेड भी किया जाएगा. इसके अलावा नए पैन कार्ड से आईटीआर फाइल करने में भी आसानी होगी. अपने नए पैन कार्ड के लिए आपको कोई शुल्क नहीं देना होगा. आधार कार्ड की तरह ही आप अपने पैन को ई-मेल आईडी पर मंगवा सकते हैं. फिजिकल कॉपी मंगवाने के लिए आपको 50 रुपये का शुल्क देना होगा.
ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं विजिट
नए पैन कार्ड के लिए आप इनकम टैक्स विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जा सकते हैं. आप चाहे तो ऑनलाइन अपनी कुछ डिटेल्स अपडेट भी कर सकते हैं जैसे इमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पता, नाम या जन्मतिथि आदि. इसके लिए आपको कोई खर्च नहीं देना होगा.
ये भी पढ़िए –