रिलायंस चेयरमैन मुकेश अंबानी पहुंचे बद्रीनाथ धाम, ₹10 करोड़ दान देकर CM धामी के कार्यों को सराहा

चमोली: देश के प्रमुख उद्योगपति और रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन मुकेश अंबानी आज उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम और केदारनाथ धाम के दर्शन के लिए पहुँचे। दोनों धामों में पहुँचकर, उन्होंने विधिवत रूप से पूजा-अर्चना की और देश तथा समाज की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।

सीएम के विकास कार्यों की सराहना

दर्शन के उपरांत मुकेश अंबानी का पारंपरिक रूप से सम्मान किया गया। उन्हें पहाड़ी टोपी भेंट की गई और तुलसी माला पहनाई गई। इस अवसर पर मुकेश अंबानी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में चल रहे चारधाम यात्रा प्रबंधन, तीर्थयात्रियों के लिए बढ़ाई गई सुविधाओं, और राज्य में जारी विकास कार्यों की हृदय से सराहना की।

अटूट आस्था और दोगुनी दान राशि

अंबानी परिवार की भगवान बद्रीविशाल और बाबा केदारनाथ के प्रति अटूट श्रद्धा जगजाहिर है। परिवार के सदस्य हर साल इन पवित्र धामों के दर्शन के लिए आते हैं और दान करते हैं। इस वर्ष अपनी इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए, मुकेश अंबानी ने श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) को कुल ₹10 करोड़ की दान राशि प्रदान की है। यह राशि पिछले वर्षों की अपेक्षा दोगुनी है, जो धामों के प्रति उनकी गहरी आस्था को दर्शाती है।

मददान राशि (इस वर्ष)उपयोग
श्री बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC)₹10 करोड़धामों का सौंदर्यीकरण, श्रद्धालु सुविधाओं का विस्तार, धार्मिक धरोहरों का संरक्षण

मंदिर समिति ने व्यक्त किया आभार

बता दें कि मंदिर समिति ने मुकेश अंबानी के इस उदार योगदान के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया है। मंदिर समिति के अध्यक्ष ने व्यक्तिगत रूप से अंबानी का धन्यवाद करते हुए यह विश्वास प्रकट किया कि भविष्य में भी उनका सहयोग इसी प्रकार प्राप्त होता रहेगा। उन्होंने भगवान बद्रीविशाल और बाबा केदारनाथ से प्रार्थना की है कि अंबानी परिवार दीर्घायु रहे और सदैव जन-कल्याण व सेवा की भावना से प्रेरित होकर समाजहित में योगदान देता रहे।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment