देहरादून: जलभराव के कारण देवभूमि इंस्टीट्यूट में फंसे 200 छात्र, ऐसे किया गया रेस्क्यू

देहरादून: पौंधा स्थित देवभूमि इंस्टीट्यूट परिसर में अचानक हुए जलभराव ने लगभग 200 छात्र-छात्राओं को संकट में डाल दिया। इस घटना की सूचना तुरंत SDRF को दी गई, जिसके बाद SDRF की एक टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर एक बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।

SDRF ने चलाया तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन

जलभराव की सूचना मिलते ही SDRF वाहिनी मुख्यालय से एक रेस्क्यू टीम तुरंत देवभूमि इंस्टीट्यूट के लिए रवाना हुई। टीम ने घटनास्थल पर पहुंचते ही बिना देरी किए रेस्क्यू अभियान शुरू किया। जलमग्न परिसर में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करना एक बड़ी चुनौती थी, लेकिन SDRF टीम ने अपनी सूझबूझ और तेजी से काम करते हुए स्थिति को संभाला। टीम ने नावों और रस्सियों का उपयोग करके ए क-एक छात्र को सुरक्षित बाहर निकाला।

सभी छात्र सुरक्षित

SDRF टीम की त्वरित कार्रवाई और कुशलता की बदौलत सभी 200 छात्र-छात्राओं को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया और उन्हें एक सुरक्षित स्थान पर पहुँचाया गया। SDRF उत्तराखंड ने इस चुनौतीपूर्ण रेस्क्यू अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इस सफल ऑपरेशन के लिए SDRF की सराहना की जा रही है।

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment