Smart Meter: जानिए अब किन घरों में लगेंगे स्मार्ट मीटर? CM Dhami ने दिए ये निर्देश

Smart Meter: स्मार्ट मीटर लगाए जाने को लेकर सीएम धामी ने अहम फैसला लिया है. बता दें कि अब तक 24 हजार उपभोक्ताओं के घर पर स्मार्ट मीटर लग चुके हैं. स्मार्ट बिजली मीटर पर राजनीतिक सरगर्किमियां भी तेज़ है गईं हैं. आइए जानते हैं कि सीएम धामी ने क्या फैसला लिया है!

स्मार्ट बिजली मीटर को लेकर कांग्रेस और भाजपा के बीच जुबानी जंग छिड़ चुकी है. दरअसल सीएम धामी ने उत्तराखंड में सभी मंत्रियों, विधायकों और अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए जाने के निर्देश दिए हैं. प्रमुख सचिव ऊर्जा ने इस संबंध में जानकारी दी है.

Smart Meter का हो रहा विरोध

जब किच्छा के कांग्रेस विधायक ने smart meter तोड़कर अपने विरोध इजहार किया तो कांग्रेस के कई नेता उनके समर्थन में उतर आए. उधर भाजपा ने भी कांग्रेस पर पलटवार कर दिया. पार्टी ने कहा कि कांग्रेस का स्मार्ट मीटर विरोधी रवैया बिजली चोरी रोकने में बाधक बन रहा है. जबकि हिमाचल सहित कांग्रेस शासित राज्यों में भी स्मार्ट बिजली मीटर लगे हैं.

तो वहीं सत्ता पक्ष का कहना है कि smart meter से उपभोक्ताओं को बिजली खपत से जुड़ी सूचनाओं की ऑनलाइन उपलब्धता, पल-पल के बिजली के उपयोग की जानकारी, सभी जरूरी सूचनाओं के संदेश, बिजली के उपयोग की तुलना आदि सहित आसानी से भुगतान के कई विकल्प मिलेंगे. बता दें कि देश भर में लगभग 20 करोड़ स्मार्ट मीटर लगाया जाना स्वीकृत किया गया है और 55 लाख से अधिक स्मार्ट कनेक्शन लगाए जा चुके हैं.

Advertisement

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment