देहरादून। UKSSSC Paper leak मामले में CBI ने एक बड़ी कार्रवाई की है। सीबीआई ने पेपर लीक मामले में चार्जशीट दायर कर दी है। पेपर लीक में सीबीआई ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है। इसके साथ ही पेपर लीक मामले में हाकिम सिंह की भूमिका भी जांची चा रही है।
चार्जशीट दायर, तीन को बनाया आरोपी
उत्तराखंड में बेहद चर्चा का विषय बने UKSSSC पेपर लीक मामले की जांच मिलने के बाद अब सीबीआई ने इस मसले पर अपनी कार्रवाई को अंजाम तक पहुंचाने के लिए पूरा जोर लगा दिया है। सीबीआई ने इस मामले में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी है। इस चार्जशीट में सीबीआई ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है। ये तीनों ही पहली नजर में पूरे पेपर लीक मामले से जुड़े हुए थे।
कौन हैं तीन आरोपी जिन्होंने किया पूरा खेल
जिन तीन लोगों खालिद, साबिया और सुमन के नाम आरोप पत्र में शामिल हैं। आपको बता दें कि यूके ट्रिपल एससी ने 21 सितंबर को स्नातक स्तरीय प्रतियोगी परीक्षा आयोजित कराई थी। हरिद्वार में आदर्श बाल सदन इंटर कॉलेज में परीक्षार्थी के तौर पर परीक्षा दे रहे खालिद ने यहीं से पेपर के कुछ अंश फोन पर अपनी बहन साबिया को भेजे। साबिया ने इसे अपनी परिचित और असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजा और हल करने के लिए कहा। हालांकि थोड़ी ही देर में ये पेपर इंटरनेट पर आ गया और हंगामा मच गया।
सरकार ने बनाई थी SIT, फिर CBI को सौंपा केस
इस मामले में सरकार ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला एसआईटी को सौंप दिया। एसआईटी ने तेजी दिखाते हुए इन्ही तीनों आरोपियों को निशाने पर ले लिया था। हालांकि युवाओं की मांग थी कि मामला सीबीआई को सौंपा जाए। इस मांग को लेकर युवाओं ने कई दिनों तक धरना भी दिया।इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को हस्तक्षेप करना पड़ा। मुख्यमंत्री ने पहले बेरोजगार युवाओं से मांग की कि वो अपना धरना खत्म कर दें। जब युवाओं ने धरना नहीं खत्म किया इसके बाद सीएम धामी खुद ही धरना स्थल पर पहुंचे और युवाओं की मांग मानने का ऐलान किया। इसके बाद ही सीएम धामी ने ये पूरा मामला सीबीआई को सौंपने का फैसला लिया।
सुमन को पुलिस बना रही थी सरकारी गवाह
इस पूरे मामले में असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन की भूमिका शुरू से हैरान करने वाली रही। जब पेपर लीक का मामला सामने आया तो सुमन खुद पुलिस के पास पहुंच गई। पुलिस को उसने पेपर मिलेन के बारे में बताया और भेजने वाले के बारे में भी जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने सुमन को सरकारी गवाह बनाने की तैयारी कर ली थी। हालांकि सीबीआई के पास पहुंचते ही इस मामले में सुमन को भी आरोपी के तौर पर लिया गया है।
हाकिम सिंह भी है रडार पर
इस पूरे मामले में अभी हाकिम सिंह को लेकर कोई फैसला नहीं हो पाया है। CBI से जुड़े सूत्र बताते हैं कि फिलहाल हाकम सिंह की भूमिका की जांच की जा रही है। अगर इस पेपर लीक मामले में उसकी संलिप्तता मिलती है तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जा सकती है।



