उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तारीख घोषित, देखिए कब आएगा परिणाम

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तारीखों का ऐलान कर दिया गया है। अब नई तारीखों पर नामांकन होगा और वोटिंग से लेकर रिजल्ट तक नई डेट्स पर आएंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में पत्र जारी कर दिया है।

उत्तराखंड में पंचायत चुनाव की नई तारीख आई

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का बिगुल हालांकि कुछ दिनों पहले ही बज गया था लेकिन हाईकोर्ट के स्टे के चलते शोर रुका हुआ था। लेकिन अब हाईकोर्ट के स्टे के बाद पंचायत चुनावों का रास्ता साफ हो गया है। वहीं राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनावों का संशोधिन नया शिड्यूल (Panchayat chunav election new dates) भी जारी कर दिया है। जिला स्तर पर 30 जून को इस संबंध में अधिसूचनाएं निकाली जाएंगी।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नए कार्यक्रम के मुताबिक अब दो जुलाई से पांच जुलाई तक नामांकन होगा जबकि सात जुलाई से नौ जुलाई तक नामांकन पत्रों की जांच होगी। वहीं 24 और 28 जुलाई को पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होगी जबकि 31 जुलाई को काउंटिंग होगी।इसके बाद 31 जुलाई को एक साथ मतगणना होगी।

उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों का पूरा कार्यक्रम

निर्वाचन चक्रनामांकन की तिथियांनामांकन पत्रों की जांच की तिथियांनाम वापसी हेतु तिथिनिर्वाचन प्रतीक आवंटन की तिथिमतदान की तिथियांमतगणना एवं परिणामों की घोषणा
प्रथम चक्र02.07.2025 से 05.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 04:00 बजे तक)07.07.2025 से 09.07.2025 तक (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)10.07.2025 व 11.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक)14.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)24.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)31.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)
द्वितीय चक्र— तदैव —— तदैव —— तदैव —18.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से कार्य की समाप्ति तक)28.07.2025 (पूर्वाह्न 08:00 बजे से अपराह्न 05:00 बजे तक)— तदैव —

परिशिष्ट-क में चक्रवार विकास खण्डों का निर्धारण निम्नलिखित है:

क्र. सं.जनपद का नामप्रथम चक्र के निर्वाचन हेतु विकास खण्डद्वितीय चक्र के निर्वाचन हेतु विकास खण्ड
1अल्मोड़ाताकुला, धौलादेवी, ताड़ीखेत, भैंसियाछाना, लमगड़ा एवं चौखुटियासल्ट, स्याल्दे, भिकियासैंण, हवालबाग एवं द्वाराहाट
2ऊधमसिंहनगरखटीमा, सितारगंज, गदरपुर एवं बाजपुररूद्रपुर, काशीपुर एवं जसपुर
3चम्पावतलोहाघाट एवं पाटीचम्पावत एवं बाराकोट
4पिथौरागढधारचूला, डीडीहाट, मुनस्यारी एवं कनालीछीनाविण, मूनाकोट, बेरीनाग एवं गंगोलीहाट
5नैनीतालबेतालघाट, ओखलकाण्डा, रामगढ एवं धारीहल्द्वानी, रामनगर, भीमताल एवं कोटाबाग
6बागेश्वरबागेश्वर, गरूड़ एवं कपकोटडुण्डा, चिन्यालीसौड एवं भटवाड़ी
7उत्तरकाशीमोरी, पुरोला एवं नौगांवपोखरी, दशोली, नन्दानगर, कर्णप्रयाग एवं गैरसैंण
8चमोलीदेवाल, थराली, ज्योतिर्मठ एवं नारायणबगड़
9टिहरी गढ़वालजौनपुर, प्रतापनगर, जाखणीधार, थौलधार एवं भिलंगनाकीर्तिनगर, देवप्रयाग, नरेन्द्रनगर एवं चम्बा
10देहरादूनचकराता, कालसी एवं विकासनगरडोईवाला, रायपुर एवं सहसपुर
11पौड़ी गढ़वालखिसू, पाबौ, थलीसैंण, नैनीडाण्डा, बीरौंखाल, रिखणीखाल, एकेश्वर एवं पोखडायमकेश्वर, जयहरीखाल, दुगड्डा, द्वारीखाल, पौड़ी, कोट एवं कल्जीखाल
12रूद्रप्रयागऊखीमठ, जखोली एवं अगस्त्यमुनि
उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव 2025: इन्फोग्राफिक

उत्तराखण्ड पंचायत चुनाव 2025

एक सम्पूर्ण दृश्य अवलोकन

मुख्य आकर्षण

12

कुल जनपद

2

निर्वाचन चक्र

49

प्रथम चक्र में विकास खंड

40

द्वितीय चक्र में विकास खंड

निर्वाचन समयरेखा

यह समयरेखा पंचायत चुनाव प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के लिए महत्वपूर्ण तिथियों को दर्शाती है। सभी प्रक्रियाएं राज्य निर्वाचन आयोग के दिशानिर्देशों के अनुसार दो चक्रों में पूरी की जाएंगी।

प्रथम चक्र

  • नामांकन: 02 से 05 जुलाई 2025
  • जांच: 07 से 09 जुलाई 2025
  • नाम वापसी: 10 व 11 जुलाई 2025
  • प्रतीक आवंटन: 14 जुलाई 2025
  • मतदान: 24 जुलाई 2025
  • मतगणना: 31 जुलाई 2025

द्वितीय चक्र

  • नामांकन: 02 से 05 जुलाई 2025
  • जांच: 07 से 09 जुलाई 2025
  • नाम वापसी: 10 व 11 जुलाई 2025
  • प्रतीक आवंटन: 18 जुलाई 2025
  • मतदान: 28 जुलाई 2025
  • मतगणना: 31 जुलाई 2025

चरण-वार विकास खंड वितरण

यह चार्ट प्रत्येक जिले में दोनों चुनाव चक्रों के तहत आने वाले विकास खंडों की संख्या को दर्शाता है। इससे यह स्पष्ट होता है कि किस जिले में किस चरण में अधिक चुनावी गतिविधियाँ होंगी। बागेश्वर और रुद्रप्रयाग जिलों में चुनाव केवल प्रथम चरण में होंगे।

जनपद-वार विवरण

यहाँ प्रत्येक जिले के लिए चरण-वार विकास खंडों की सूची दी गई है। इससे मतदाता अपने क्षेत्र में चुनाव की तिथि और चरण को आसानी से जान सकते हैं।

स्रोत: राज्य निर्वाचन आयोग, उत्तराखण्ड


(इस पोस्ट में तारीखों और कार्यक्रम विवरण लिखने में हमने भरपूर सतर्कता बरती हैं हालांकि फिर भी आपसे निवेदन है कि एक बार आधिकारिक अधिसूचना अवश्य देख लें।)

---Advertisement---

Leave a Comment