Uttarkashi Cloud Burst : उत्तरकाशी में बादल फटा, भारी तबाही, कई लोगों की मौत, कई लापता

उत्तरकाशी में बादल फटा (Uttarkashi Cloud Burst) है। उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने से खीरगंगा नदी में सैलाब आ गया और ये सैलाब अपने साथ सबकुछ बहा ले गया है। इस आपदा में भारी तबाही मची है। आपदा में चार लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं।

खीरगंगा नदी में आया सैलाब, बहा ले गया सब

उत्तरकाशी के धराली लिए मंगलवार बेहद बुरा साबित हुआ है। इस गांव में मंगलवार को अमंगलकारी बाढ़ ने तबाही मचा दी है। दोपहर में धराली के ऊपर बादल फटने की घटना से खीरगंगा नदी में भारी मलबा आ गया। ये मलबा ऊफनाई खीरगंगा में तेजी से आया और कस्बे के बड़े हिस्से को अपनी चपेट में लेता आगे बढ़ गया। इस हादसे में बड़े पैमाने पर तबाही हुई है। कई होमस्टे, घर, दुकाने ताश के पत्ते की तरह बह गए हैं।

वीडियो में दिखा भयावह मंजर, लोग भागे लेकिन…

उत्तरकाशी के धराली के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इन्ही में से एक वीडियो बेहत भयावह है। इस वीडियो में कुछ लोग और एक गाड़ी सैलाब से बचने के लिए भागते दिख रहे हैं। हालांकि सैलाब इतनी तेजी से आ रहा है कि इन लोगों को बचने का मौका नहीं मिला और सैलाब उनके पीछे की बिल्डिंगों को तोड़ते हुए उनतक पहुंचा और बहा ले गया।

रेस्क्यू में लगी टीमें, हेल्पलाइन नंबर भी जारी

उत्तरकाशी के धराली में बादल फटने की दुखद घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुःख प्रकट किया है। प्रधानमंत्री ने इस प्राकृतिक आपदा में हुए जन-धन की हानि पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से फोन पर बातचीत की तथा घटना की जानकारी ली। प्रधानमंत्री ने राज्य सरकार को हर संभव केंद्रीय सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि प्रभावित नागरिकों को शीघ्र राहत पहुँचाना सर्वोच्च प्राथमिकता है।

वहीं उत्तरकाशी प्रशासन ने धराली गांव में अत्यधिक अतिवृष्टि के दृष्टिगत जिला प्रशासन द्वारा निम्न हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं
01374222126, 222722 और 9456556431

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment