Uttarkashi disaster : इतने हजार लीटर डीजल रोजाना भेजा जाएगा धराली, रसोई गैस के सिलेंडर की भी होगी व्यवस्था

उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित धराली में राशन और डीजल की कोई कमी न हो इसके लिए शासन जुटा है। राज्य के होम सेक्रेटरी शैलेश बगोली ने निर्देश दिए हैं कि धराली में खाद्य सामग्री, गैस सिलेंडर और जेनरेटर्स के लिए डीजल की समुचित व्यवस्था कराई जाए।

गृह सचिव शैलेश बगोली ने लिया अपडेट, दिए निर्देश

धराली में चलाए जा रहे राहत और बचाव कार्यों का उत्तराखंड के गृह सचिव शैलेश बगोली ने अपडेट लिया है। शाम करीब सात बजे के आसपास शैलेश बगोली राज्य के आपातकालीन परिचालन केंद्र पहुंचकर उत्तरकाशी के डीएम प्रशांत आर्या को कनेक्ट किया और उनसे आज से रेस्क्यू अभियान का अपडेट लिया है।

न हो कोई किल्लत

गृह सचिव शैलेश बगोली ने खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग के अपर आयुक्त पीएस पांगती को निर्देश दिए हैं कि धराली और हर्षिल में खाने पीने की किसी चीज की कोई कमी नहीं होनी चाहिए। शैलेश बगोली ने धराली और हर्षिल में रोजाना दो हजार लीटर डीजल भेजने के साथ ही 20 से 25 रसोई गैस के सिलेंडर भेजने के भी निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही खाद्य सामग्री भी उपलब्ध कराने को कहा है। चूंकि सड़क मार्ग अभी दुरुस्त नहीं है लिहाजा घोड़े और खच्चरों के जरिये आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

युद्ध स्तर पर जारी राहत कार्य, लगातार निकाले जा रहे लोग

सचिव गृह ने बताया कि शनिवार को युद्धस्तर पर राहत और बचाव कार्य संचालित किए गए। शनिवार को कुल 480 लोगों को हर्षिल तथा नेलांग से लाकर जौलीग्रांट, मातली तथा चिन्यालीसौंड से उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि 06 अगस्त से 09 अगस्त के मध्य चार दिनों में 1126 लोगों का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि शनिवार को यूकाडा तथा सेना के हेलीकॉप्टरों ने कुल 128 सॉर्टी की। इन चार दिनों में विभिन्न हेलीकॉप्टरों द्वारा कुल 257 सार्टी की गई हैं। साथ ही उन्होंने बीआरओ के अनुरोध पर धराली में जल पुलिस को सर्च एवं रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए जल्द से जल्द नाव भेजने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर सचिव आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास विनोद कुमार सुमन, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रशासन आनंद स्वरूप, अपर मुख्य कार्यकारी अधिकारी क्रियान्वयन डीआईजी राजकुमार नेगी, संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी मो0 ओबैदुल्लाह अंसारी आदि मौजद थे।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment