आखिरकार उत्तराखंड के आंदोलनकारी विधायक विनोद चमोली की नाराजगी रंग ले आई है। सरकार ने जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एक एसओपी बनाने के निर्देश अधिकारियों को दे दिए हैं। इस संबंध में विनोद चमोली ने भी पत्र लिखा था।
सीएम धामी से मिलने पहुंच गए विनोद चमोली
शुक्रवार को धर्मपुर से विधायक विनोद चमोली अपनी नाराजगी लेकर सीएम धामी से मिलने पहुंच गए। विनोद चमोली ने सरकारी कार्यक्रमों में जनप्रतिनिधियों की गरिमा के अनुकूल आमंत्रित करने, उनके प्रतिभाग करने के साथ ही बैठने के क्रम की व्यवस्था सहित प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी किए जाने के लिए मुख्यमंत्री से आग्रह किया। इसके बाद सीएम धामी ने तुरंत ही जन प्रतिनिधियों को प्रदान किए जाने वाले प्रोटोकॉल के संबंध में एसओपी जारी करने के लिए मुख्य सचिव को निर्देशित कर दिया गया।
आपको बता दें कि राज्य स्थापना दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में उचित स्थान न मिलने से नाराज विधायक विनोद चमोली ने कार्यक्रम बीच में ही छोड़ दिया था और बाहर आ गए थे। विनोद चमोली ने इस संबंध में शासन को पत्र भी लिखा था।