कौन हैं आईएएस आनंद बर्धन, उत्तराखंड के अगले मुख्य सचिव के तौर पर संभालेंगे कार्यभार, जारी हो गया है आदेश

वरिष्ठ आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन उत्तराखंड के नए मुख्य सचिव होंगे। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है। आनंद बर्धन मौजूदा सीएस राधा रतूड़ी का स्थान लेंगे। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आनंद बर्धन 31 मार्च की शाम को कार्यभार ग्रहण करेंगे।

आनंद बर्धन पर सरकार ने जताया भरोसा, वरिष्ठता में भी सबसे ऊपर

उत्तराखंड की मौजूदा सीएस राधा रतूड़ी का कार्यकाल इसी 31 मार्च को खत्म हो रहा है। राधा रतूड़ी को धामी सरकार दो बार छह - छह महीने का कार्यकाल विस्तार पहले ही दे चुकी है। उधर राधा रतूड़ी पहले ही मुख्य सूचना आयुक्त के पद के लिए आवेदन कर चुकी हैं। ऐसे में राज्य के मुख्य सचिव पद के लिए आईएएस अफसरों में वरिष्ठता क्रम में सबसे ऊपर IAS आनंद बर्धन ही एक मात्र विकल्प के तौर पर थे। वो राज्य के 19वें मुख्य सचिव होंगे।

लंबा प्रशासनिक अनुभव, अब बनेंगे सबसे ताकतवर अफसर

आईएएस आनंद बर्धन (IAS Anand Bardhan) मौजूदा समय में उत्तराखंड कैडर के सबसे वरिष्ठ अफसर हैं। 1992 बैच के उत्तराखंड कैडर के आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन अविभाजित उत्तर प्रदेश में भी कई बड़ी जिम्मेदारियां संभाल चुके हैं। आनंद बर्धन कई जिलों के डीएम पद भी संभाल चुके हैं। रामपुर, इटावा, नैनीताल और हरिद्वार जैसे जिलों के डीएम रह चुके आईएएस अधिकारी आनंद बर्धन के पास लंबा प्रशासनिक अनुभव है। वो प्रमुख सचिव रहते हुए कई बड़े और महत्वपूर्ण विभागों को देखते रहे हैं। सीएम धामी के अतिरिक्त मुख्य सचिव का पद भी आनंद बर्धन संभाल चुके हैं।

फ्रांस से ली लोक प्रशासन में शिक्षा

आईएएस आनंद बर्धन ने दिल्ली विश्वविद्यालय से भौतिकी में बीएससी ऑनर्स किया और पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान पर रहे। इसके साथ ही उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से कंप्यूटर एप्लीकेशन में मास्टर किया है। वहीं आनंद बर्धन ने फ्रांस से लोक प्रशासन में स्नातकोत्तर डिप्लोमा किया है।

Alka Tiwari

अलका तिवारी पिछले तकरीबन बीस वर्षों से पत्रकारिता से जुड़ी हैं। इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ ही अलका तिवारी प्रिंट मीडिया में भी लंबा अनुभव रखती हैं। बदलते दौर में अलका अब डिजिटल मीडिया के साथ हैं और खबरदेवभूमि.कॉम में प्रमुख भूमिका निभाती हैं।

---Advertisement---

Leave a Comment